छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Crime News रायपुर में महिला पर जानलेवा हमला, हथौड़े से वार कर हत्या की कोशिश - रायपुर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर

Deadly attack on woman in Raipur रायपुर में एक महिला पर पुरानी रंजिश के कारण जानलेवा हमला किया गया.आरोपी शख्स ने हथौड़े से महिला पर कई बार वार कर उसे घायल कर दिया. फिलहाल आरोपी फरार है. घायल महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.

Raipur crime news
रायपुर क्राइम न्यूज

By

Published : Aug 24, 2022, 12:56 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. चाकूबाजी, हत्या और लूट जैसे मामले आम हो चले हैं. अब रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र बीएसयूपी कॉलोनी में पुरानी रंजिश के कारण जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी घनश्याम साहू ने एक महिला पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307, 342 और 458 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. Deadly attack on woman in Raipur

आरोपी ने मां पर किया हथौड़े से हमला: रायपुर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, "विधानसभा थाना क्षेत्र रायपुर में पुरानी रंजिश के कारण जान से मारने का यह मामला सामने आया है. आरोपी घनश्याम साहू ने पुरानी रंजिश के कारण महिला को घर में अकेला पाकर हथौड़े से हमला कर दिया. आरोपी घनश्याम ने महिला के शरीर के कई हिस्सों पर हथौड़े से पीटकर उसे घायल कर दिया. पीड़िता के बेटे ने मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई."

यह भी पढ़ें:रायपुर में लुटेरों से भिड़ा डॉगी, परिवार की बचाई जान

पड़ोसी को देख आरोपी फरार: रायपुर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, "आसपास के लोगों को जैसे ही महिला की आवाज सुनाई दी, लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पड़ोसियों को देख आरोपी मौके से फरार हो गया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला का इलाज जारी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट चुकी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details