रायपुर : डीडी नगर थाना अंतर्गत सरोना में एक युवक की लाश उसके घर पर मिली है. पुलिस के मुताबिक युवक बालोद निवासी है. वह 1 साल से किराए के मकान में रह रहा था. युवक की लाश उसके कमरे से मिली है. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने मर्ग, पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.
किसने दी पुलिस को सूचना :सरोना के संजय नगर में रहने वाले 45 साल के देवेंद्र ढाबरे की मौत की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी . इसके बाद मौके पर डीडी नगर पुलिस पहुंची. पुलिस के मुताबिक युवक शराब पीने का आदी था. देर रात भी उसने शराब पी थी.
ये भी पढ़ें- झारखंड के उत्पाद सचिव और कमिश्नर को ईडी का नोटिस
क्या है पुलिस का बयान :डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि "सरोना के लोगों ने युवक की मौत की सूचना पुलिस को सोमवार की सुबह दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद किया. पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. युवक एक साल से रमेश यादव के मकान में किराए पर रहता था. मृतक युवक का नाम देवेंद्र ढाबरे है. वह बालोद जिले का निवासी है. युवक रायपुर में फोटो कॉपी का काम किया करता था. युवक की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिस को मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा."