छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Raipur : सरोना में मिला युवक का शव, मौत का खुलासा नहीं

By

Published : Apr 17, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 6:01 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के सरोना में एक युवक का शव मिला है. युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Dead body of youth found in Sarona
सरोना में मिला युवक का शव

रायपुर : डीडी नगर थाना अंतर्गत सरोना में एक युवक की लाश उसके घर पर मिली है. पुलिस के मुताबिक युवक बालोद निवासी है. वह 1 साल से किराए के मकान में रह रहा था. युवक की लाश उसके कमरे से मिली है. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने मर्ग, पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.




किसने दी पुलिस को सूचना :सरोना के संजय नगर में रहने वाले 45 साल के देवेंद्र ढाबरे की मौत की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी . इसके बाद मौके पर डीडी नगर पुलिस पहुंची. पुलिस के मुताबिक युवक शराब पीने का आदी था. देर रात भी उसने शराब पी थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड के उत्पाद सचिव और कमिश्नर को ईडी का नोटिस



क्या है पुलिस का बयान :डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि "सरोना के लोगों ने युवक की मौत की सूचना पुलिस को सोमवार की सुबह दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद किया. पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. युवक एक साल से रमेश यादव के मकान में किराए पर रहता था. मृतक युवक का नाम देवेंद्र ढाबरे है. वह बालोद जिले का निवासी है. युवक रायपुर में फोटो कॉपी का काम किया करता था. युवक की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिस को मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा."

Last Updated : Apr 17, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details