छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका - dead body found in drain in raipur

शुक्रवार को विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड्डू नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है. शव को देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं.

dead-body-of-unknown-person
नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

By

Published : Feb 12, 2021, 6:26 PM IST

रायपुरःप्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. राजधानी में चाकूबाजी और ठगी के मामले आम होते चले जा रहे हैं. पुलिस भी अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम होते हुए नजर आ रही है. एक बार फिर नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है.

रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड्डू नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

-कवर्धाः नाले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

ग्रामीणों ने दी सूचना
आसपास के लोग जब नाले के ऊपर से गुजर रहे थे तभी किसी की नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि शव 4 से 5 दिन पुराना हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इसकी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details