छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में युवक का लाश मिलने से सनसनी - पुलिस कर रही जांच

जिले में आए दिन अपराध की घटना बढ़ती जा रही है. वहीं रायपुर के माना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

Body of the person found inside the car
गाड़ी के अंदर मिला व्यक्ति का शव

By

Published : Jan 12, 2021, 5:43 PM IST

रायपुरः राजधानी में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर रायपुर के माना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव इलाके में खड़े एक माल वाहक वाहन के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ था. मामले की जानकारी मिलने के बाद माना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शराबी था शख्स

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति अभनपुर का रहने वाला था और शराब पीने का आदि था. व्यक्ति जिस गाड़ी से माल लेकर राजनांदगांव गया था, वापसी के समय उसी गाड़ी के अंदर उसकी लाश मिली है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-सास ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराई मारपीट की रिपोर्ट

खुद गाड़ी चलाकर गया था व्यक्ति

मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम जगमोहन वर्मा बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति खुद गाड़ी चलाकर अभनपुर की ओर जा रहा था. वहीं शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं. पुलिस मामले की जांज में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details