रायपुर: राजधानी रायपुर के गोल बाजार थाना क्षेत्र के बांसटाल इलाके के एक नाले में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोल बाजार पुलिस को दी. व्यक्ति कौन है कहां का है और कैसे मौत हुई, इस बात की अब तक कोई स्पष्ट जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला: गोल बाजार थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि "गोल बाजार थाना के अंतर्गत बांसटाल इलाके के एक नाले में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. यह नाला बॉसटाल से होकर मिलेनियम प्लाजा की ओर जाता है. आसपास के लोग इस डेडबॉडी को पहले डमी समझ रहे थे, लेकिन बाद में बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस बुधवार की शाम 5:30 बजे नाले में पड़े अज्ञात डेडबॉडी का मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.