छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के अवंती विहार में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी - raipur

रायपुर के अवंती विहार में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव 2 से 3 दिन पुराना है. फिलहाल मौत किन कारणों से हुई है इसका पता नहीं चल पाया है.

dead-body-found-in-avanti-vihar-at-raipur
रायपुर के अवंती विहार में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी

By

Published : May 31, 2021, 10:04 PM IST

रायपुर: राजधानी में अपराध (crime) का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अवंती विहार में सुनसान जगह पर अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक का शव दलदल में फंसा हुआ मिला. जिसे निकालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.

अधेड़ की मिली लाश

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव 2 से 3 दिन पुराना है. फिलहाल मौत किन कारणों से हुई है इसका पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक कौन है, इस बारे में पता नहीं चल पाया है.

बिलासपुर निगम कार्यालय में सुपरवाइजर ने लगाई फांसी

दलदल में फंसा मिला शव

अवंती विहार के सुनसान इलाके के चलते लोगों का आना-जाना कम रहता है. सोमवार शाम को वहां से गुजर रहे एक युवक की नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव घुटने तक दलदल में धंसा हुआ था, जिसे निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details