रायपुर: राजधानी में अपराध (crime) का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अवंती विहार में सुनसान जगह पर अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक का शव दलदल में फंसा हुआ मिला. जिसे निकालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.
अधेड़ की मिली लाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव 2 से 3 दिन पुराना है. फिलहाल मौत किन कारणों से हुई है इसका पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक कौन है, इस बारे में पता नहीं चल पाया है.