रायपुर :राजधानी रायपुर में गुरूवार को दिनदहाड़े तेल कंपनी के अफसर के घर में घुसे बदमाश एक महिला की हिम्मत और बहादुरी की बदौलत पकड़े गए. नकाबपोश बदमाश हाथ में चाकू लिए घर में घुसे थे और जैसे ही महिला ने उन्हें देखा, तो शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए. जिसके बाद ड्राइवर और अपार्टमेंट गार्ड ने मिलकर 2 बदमाशों को पकड़ लिया.
पकड़े जाने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बदमाशों से पूछताछ की. जिसके बाद बदमाशों के 6 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है. मामले में पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अपनी हिम्मत और सूझबूझ की बदौलत बदमाशों को पकड़वाने वाली महिला गायत्री नगर में रहने वाली अंजली कुमारी है. अंजली ने बताया कि बुधवार दोपहर वह घर पर ही थी. उनके पति विकास कुमार काम से बाहर गए हुए थे. उस दौरान उसने देखा कि 2 लोग जबरदस्ती घर में घुस रहे हैं. एक ने बड़ा बैग टांग रखा था, दूसरे के हाथ में चाकू था. उसने उन्हें चिल्लाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह जबरदस्ती करने लगे. महिला ने आगे कहा कि शोर सुनकर पड़ोस के घर में काम करने वाला राजू आ गया. जिसके बाद उसने एक बदमाश को धक्का दिया, तो वो दूसरे से टकराया. इस दौरान उनके हाथ से चाकू गिर गया और राजू ने तब एक बदमाश को पकड़ लिया.