रायपुर: छत्तीसगढ़ में 6 साल के लंबे इंतजार के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारियों के बच्चों के हित के लिए छह करोड़ की लागत से स्कूल तैयार हुआ था, लेकिन डीएवी ने अज्ञात कारणों की वजह से स्कूल चलाने में असमर्थता जताई है, इसी कड़ी में परिजनों की नाराजगी खुलकर सामने आई है.
पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए बने स्कूल को संचालित करने से डीएवी ने किया इंकार, परिजनों में नाराजगी - राजनीतिक साजिश
लंबे इंतजार के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारियों के बच्चों के हित के लिए स्कूल तैयार हुआ था, लेकिन डीएवी ने अज्ञात कारणों की वजह से स्कूल चलाने में असमर्थता जताई है, जिससे परिजनों में खासा आक्रोश है.
बता दें कि लंबे इंतजार के बाद स्कूल का कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया था और उन्होंने कहा था कि इस स्कूल में पुलिसकर्मियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी. आने वाले वक्त में पूरे प्रदेश में यहां से पढ़ाई करने वाले बच्चे नाम रोशन करेंगे. लेकिन डीएवी ने स्कूल को संचालित करने से मना कर दिया है. इससे परेशान परिजन लगातार विरोध जता रहे हैं और डीएवी द्वारा स्कूल संचालित करने की मांग कर रहे हैं.
सीएम बघेल के सामने रखेंगे अपनी बात
परिजनों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई. इसमें सभी परिजन और पुलिस अफसर मौजूद रहे. परिजनों के साथ मीटिंग तकरीबन 3 घंटे तक चली. परिजनों को आश्वासन दिया गया कि स्कूल पुलिस द्वारा संचालित किया जाएगा. वहीं परिजनों ने असमर्थता जताया है. साथ ही परिजनों ने स्कूल संचालन में बदलाव पर राजनीतिक साजिश का अंदेशा जताया है, जिसे लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न हो सके.