छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान, 21 दिसंबर को वोटिंग और 24 दिसंबर को आएंगे नतीजे - रायपुर की बड़ी खबर

नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का आखिरकार ऐलान हो गया. इस बार एक ही चरण में एक 21 दिसंबर को पूरे प्रदेश में वोट डाले जाएंगे. और 24 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

नगरीय निकाय चुनाव, छत्तीसगढ़

By

Published : Nov 25, 2019, 10:29 PM IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही नगर सरकार के लिए प्रदेश में गहमागहमी शुरू हो गई है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ठाकुर राम सिंह ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. जिसमें 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका,103 नगर पंचायत और 151 नगरीय निकायों के लिए 21 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि 24 दिसंबर को नतीजे आएंगे. इसके ऐलान के साथ ही प्रदेश में सोमवार शाम से आचार संहिता भी लागू हो गई है.

नगरीय निकाय चुनाव के दंगल का ऐलान

नगरीय निकाय चुनाव से जुड़े बिंदुओं पर एक नजर

  • बज गया नगरीय निकाय चुनाव का नगाड़ा
  • चुनाव की तारीखों का ऐलान
  • 30 नवंबर से होगा नामांकन शुरू
  • 6 दिसंबर नामांकन की अंतिम तारीख
  • 9 दिसंबर तक होगी नाम वापसी
  • 21 दिसंबर को होगा मतदान
  • एक ही फेज में होगी वोटिंग
  • 24 दिसंबर को आएंगे नतीजे
  • बैलेट पेपर से डाले जाएंगे वोट
  • बैलेट पेपर पर होगा नोटा का विकल्प
  • 10 नगर निगम
  • 38 नगर पालिका
  • 103 नगर पंचायत
  • 151 नगरीय निकायों के लिए होगा मतदान
  • बस्तर के कई जिलों में सुबह 7 से शाम 3 बजे तक होगी वोटिंग
  • इसमे कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा और कांकेर शामिल
  • प्रदेश के अन्य दूसरे जिलों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
  • निकाय चुनाव में पहली बार ऑनलाइन निर्वाचक नामावली तैयार

इस बार नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार ऑनलाइन निर्वाचक नामावली तैयार की गई है. जबकि चुनाव में मतदान बैलेट पेपर से होगा, ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details