रायपुर :रावणभाटा पर बने नवनिर्मित बस टर्मिनल के लोकार्पण की तारीख बढ़ सकती है. दरअसल नए बस टर्मिनल का निर्माण ट्रस्ट की जमीन पर हुआ है, वहीं इसके लिए जो MoU किया गया था, उसकी शर्तें पूरी नहीं की गई. जिसकी वजह से ट्रस्ट के लोगों में नाराजगी है.
रायपुर: बढ़ सकती है नए बस टर्मिनल के लोकार्पण की तारीख - raipur latest news
रायपुर के रावणभाटा पर बने नए बस टर्मिनल के लोकार्पण की तारीख बढ़ सकती है. नए बस टर्मिनल का निर्माण ट्रस्ट की जमीन पर हुआ है, वहीं इसके लिए जो MoU किया गया था, लेकिन उसकी शर्तें पूरी नहीं की गई. जिसकी वजह से ही तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है.
मामले में महापौर प्रमोद दुबे का कहना है कि '2007 में जो MoU हुआ था, उसे 15 साल हो जाने के बाद भी जमीनों की अदला बदली नहीं हो पाई है, जो चितंनीय विषय है'. वहीं महापौर का यह भी कहना है कि 'उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि इस मामले का जल्द ही निपटारा किया जाए'. दुबे ने बताया कि 'जमीनों के हस्तांतरण का मामला अभी लंबित है. जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा'.
महापौर ने कहा है कि 'जब तक MoU पूरा नहीं हो जाता तब-तक बनाए गए बस टर्मिनल का उद्घाटन नहीं किया जाएगा'.