CM Bhupesh Baghel Dantewada Visit: आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा दौरा, छविंद्र कर्मा के नामांकन में होंगे शामिल - nomination of Chhaviendra Karma
CM Bhupesh Baghel Dantewada Visit मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में छविंद्र कर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टेडियम में संकल्प सभा को भी संबोधित करेंगे. Chhattisgarh Election 2023
दंतेवाड़ा/रायपुर: नवरात्र के पांचवे दिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी नामांकन के दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे.
आज छविंद्र कर्मा भरेंगे नामांकन:दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सबसे पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन करने जाएंगे. जहां सीएम भूपेश मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी प्रमुख दीपक बैज की मौजूदगी में दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
संकल्प सभा को संबोधित करेंगे सीएम भूपेश: कांग्रेस पार्टी की आचार सहिंता लगने के बाद आज कांग्रेस की पहली बड़ी आमसभा दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रही है. मुख्यमंत्री कलेक्टर बंगला के सामने स्टेडियम में संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस पार्टी ने दंतेवाड़ा में पूरी तैयारी की है.
छह प्रत्याशी ले चुके हैं नामांकन फॉर्म: दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ साथ एक निर्दलीय ने नामांकन फॉर्म लिया है. बारसूर के पूर्व कांग्रेसी अमूलकर नाग ने भी फार्म ले लिया है, जो नगर पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं. अमूलकर नाग वर्तमान में कांग्रेस के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं. कांग्रेस के टिकट के 19 दावदारों में अमूलकर नाग ने भी टिकट की मांग की थी. लेकिन पार्टी द्वारा टिकट नहीं देने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है.
भाजपा प्रत्याशी 20 को जमा करेंगे नामांकन फॉर्म: दंतेवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने चैतराम अटामी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. 20 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी चैतराम अटामी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी मौजूद रहेंगी. भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रत्याशी चैतराम अटामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है.