छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नीति आयोग के टॉप 5 आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ के दो जिलों ने बनाया स्थान

नीति आयोग ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को लेकर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बस्तर को देश के आकांक्षी जिलों में शामिल किया है.

chhattisgarh got fourth position on delta ranking
सीएम बघेल

By

Published : Mar 4, 2021, 3:03 PM IST

रायपुर:शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों में पूरे देश के टाॅप 5 आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ के दो जिलों ने अपना स्थान बनाया है. इसमें छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र के दो जिलों को स्थान मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दक्षिण बस्तर के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

नीति आयोग की आकांक्षी जिला रैंकिंग में दंतेवाड़ा और बस्तर को मिला स्थान

दंतेवाड़ा और बस्तर को मिला स्थान

नीति आयोग ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के आधार पर देश के आकांक्षी जिलों की जनवरी 2021 की डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है. इसमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले को तीसरा स्थान और बस्तर जिले को चौथा स्थान मिला है.

धमतरी: नवोदय विद्यालय के 11 छात्र कोरोना संक्रमित

सीएम भूपेश ने दी बधाई

सीएम भूपेश बघेल ने शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि विकास की राह में पिछड़ा हुआ माना जाने वाला जिला आज दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे हैं. नीति आयोग ने देश के आंकाक्षी जिलो में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बेहतर कार्य करने टाॅप 5 जिलों की डेल्टा रेकिंग जारी की है. वहीं नीति आयोग ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक समृद्धि में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details