रायपुर:शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों में पूरे देश के टाॅप 5 आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ के दो जिलों ने अपना स्थान बनाया है. इसमें छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र के दो जिलों को स्थान मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दक्षिण बस्तर के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
दंतेवाड़ा और बस्तर को मिला स्थान
नीति आयोग ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के आधार पर देश के आकांक्षी जिलों की जनवरी 2021 की डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है. इसमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले को तीसरा स्थान और बस्तर जिले को चौथा स्थान मिला है.