छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ टोमैटो पॉक्स का खतरा, जानिए क्या हैं लक्षण - क्या हैं टोमैटो पॉक्स के लक्षण

danger of tomato pox in chhattisgarh पूरे देश में कोरोना के बाद संक्रमण के कारण होने वाली बीमारियों का खतरा बरकरार है.मौजूदा समय में टोमैटो पॉक्स वायरस ने चिंता बढ़ाई है. इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा पांच साल से कम उम्र के बच्चों को है. इस बीमारी से संक्रमित बच्चे के शरीर में छोटे छोटे लाल दाने उभर आते हैं. तेज बुखार के साथ गले में दर्द और डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होती है.

छत्तीसगढ़ टोमैटो पॉक्स का खतरा, जानिए क्या हैं लक्षण
छत्तीसगढ़ टोमैटो पॉक्स का खतरा, जानिए क्या हैं लक्षण

By

Published : Oct 11, 2022, 6:12 PM IST

रायपुर : कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद देश में लगातार टोमैटो पॉक्स के मामले बढ़ते जा रहे (danger of tomato pox in chhattisgarh ) हैं. टोमैटो पॉक्स एक तरीके का वायरस है. जिसको कॉक्ससैकी वायरस ए16 कहा जाता है. यह नाक , गले , मुंह के जरिए बहुत तेजी से फैलता है.यह संक्रमण रोग है. ज्यादातर इसकी चपेट में 5 साल से कम उम्र के बच्चे के आने का डर रहता है.इसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा पहले ही सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने टोमैटो पॉक्स को लेकर सभी लोगों को सतर्क रहने को कहा है.वहीं अस्पतालों में इसकी इलाज की तैयारी भी है.

क्या है टोमैटो पॉक्स :छत्तीसगढ़ एपिडेमिक कंट्रोल हेड डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया " छत्तीसगढ़ में टोमैटो पॉक्स को लेकर सभी अस्पतालों में तैयारी की गई है.हालांकि प्रदेश में अब तक टोमैटो पॉक्स के एक भी मरीज नहीं मिला है. टोमैटो पॉक्स एक तरीके का वायरस है जो 5 साल के छोटे बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है. तेजी से फैलने वाला यह वायरस देश के कई राज्यों में अपने पैर पसार रहा है. लेकिन फिलहाल छत्तीसगढ़ में इसके एक भी मरीज नहीं है."

कैसी है अस्पताल की तैयारी :छत्तीसगढ़ एपिडेमिक कंट्रोल हेड डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया " रायपुर के शासकीय अस्पतालों में बच्चे ओपीडी में जरूर आ रहे हैं. लेकिन किसी में भी अभी तक इस तरह के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. हालांकि थोड़ी सावधानी बरती जाए तो ज्यादातर बच्चे घर में ही रहकर ठीक हो सकते हैं. सप्ताह भर के अंदर लाल दाने भी पूरी तरह समाप्त हो जाती.''

क्या हैं टोमैटो पॉक्स के लक्षणsymptoms of Tomato Pox


• हाथ, पैर, हथेली और मुंह में लाल छाले होना

• शरीर में दर्द

• स्किन पर रैशेज थकान

• जी मिचलाना, उल्टी

• दस्त, बुखार, डिहाइड्रेशन

• जोड़ों में सूजन, शरीर में दर्द


टोमैटो पॉक्स होने पर क्या करें

• बच्चों में टोमैटो पॉक्स होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

• बच्चे को फफोले खरोंचने न दें.

• बच्चे को उबला हुआ पानी पिलाकर उसे हाइड्रेटेड रखें.

• बच्चे को नहलाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें.

• संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से बचें.

• बच्चों के कपड़े, बर्तन और अन्य सामान को साफ रखें. chhattisgarh latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details