रायपुर: देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. वहीं कुछ राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. यहां हर दिन कोरोना केसों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में जुलाई से छत्तीसगढ़ में धार्मिक आयोजन का सीजन शुरू होने वाला है. 1 जुलाई से रथ यात्रा उसके बाद सावन का महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में त्योहार और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने अगले महीने से त्यौहार और धार्मिक आयोजन में कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की है.
धार्मिक यात्राओं और समारोह के लिए जारी हो कोरोना प्रोटोकाल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि " देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. अगले महीने से धार्मिक यात्राओं और समारोह की वजह से भीड़ बढ़ने की संभावना है. इन यात्राओं और समारोह के दौरान लाखों लोग राज्य के भीतर और बाहर आवागमन करेंगे. ऐसे में एक बार फिर देश में संक्रमण बढ़ सकता है. इसको रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक साथ कोशिश करनी पड़ेगी. केंद्र और राज्य सरकार को देश में संक्रमण कम करने के लिए जरूर कदम उठाने पड़ेंगे.
छत्तसीगढ़ सरकार को अलर्ट रहने के निर्देश:केंद्र ने छत्तीसगढ़ सरकार को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और साथ ही कोरोना को लेकर खास इंतजाम करने की हिदायत दी है. खासतौर पर कोविड 19 का पालन करने की हिदायत दी गई है. इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर एयरपोर्ट और बॉर्डर इलाकों में कोरोना जांच के लिए टीम तैनात करने के आदेश जारी किए थे. वहीं केंद्रीय सचिव से मिले पत्र को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के सचिवों , संभाग आयुक्तों , कलेक्टरों और विभागाध्यक्षो को भेज दिया है और पत्र को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.