रायपुर : टिकरापारा थाना क्षेत्र में श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी में महिला डांस टीचर ने खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी करने वाली युवती का नाम लिकेश्वरी पाल है. फिलहाल आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या करने के कारणों का पता लगेगा.
Raipur : डांस टीचर ने की खुदकुशी, श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी से जुड़ी थी शिक्षिका - सुदामा नगर
रायपुर में बच्चों को डांस सिखाने वाली एक युवती ने आत्महत्या की है. युवती पुलिस विभाग के श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी से जुड़ी थी. वह हर रविवार बच्चों को ड्रांस की ट्रेनिंग देती थी.आत्महत्या को लेकर पुलिस की जांच जारी है.
कहां का है मामला :भैरव नगर के श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी में डांस टीचर के रूप में लिकेश्वरी काम करती थी. उसका घर रायपुर के सुदामा नगर में है. लिकेश्वरी ने सुदामा नगर के अपने घर में ही सुसाइड किया है. गुरुवार देर रात को अपनी चुनरी को फंदा बनाकर आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस को इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह मिली. पुलिस के मुताबिक मृतिका लिकेश्वरी श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी में कक्षा चौथी से लेकर कॉलेज तक के बच्चों को नि:शुल्क डांस सिखाने का काम करती थी. श्री प्रयास एजुकेशन सोसाइटी का संचालन पुलिस विभाग ही करता है.
ये भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस के नेता चाकूबाजी के शिकार
क्या कहती है पुलिस :टिकरापारा थाना सब इंस्पेक्टर किशुन कुंभकार ने बताया कि '' सुदामा नगर स्थित अपने आवास में डांस टीचर लिकेश्वरी पाल ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.'' पुलिस की मानें तो मृतिका पिछले 6 महीने से श्री प्रयास एजुकेशन सोसाइटी में बच्चों को डांस सिखाया करती थी. रविवार छुट्टी के दिन भी वह बच्चों को डांस सिखाती थी. इसके अलावा मृतिका कंकालीपारा के एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करने के लिए जाती थी."