छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से डेली सफर करने वाले यात्री परेशान, जेब पर पड़ रहा भार - रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री

यात्री ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेनों में परिवर्तित करने की सुगबुगाहट भले ही हो लेकिन रायपुर रेल मंडल में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .यहां पैसेंजर ट्रेन कम चलने से यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन में मजबूरी में सफर करना पड़ रहा है और यह महंगा साबित हो रहा है.

Daily commuters upset due to not running passenger trains IN RAIPUR
यात्री ट्रेन नहीं चलने से डेली सफर करने वाले परेशान

By

Published : Dec 9, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 8:57 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में मार्च महीने से कोरोना संक्रमण की वजह से यात्री ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. 11 मई से फिर एक बार रायपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई. जिसमें श्रमिक स्पेशल ट्रेन और दूसरी अन्य स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू जरूर हुआ है. लेकिन लोकल ट्रेन का संचालन अब भी पूरी तरह बंद है. लोकल ट्रेनों के बंद होने से आसपास यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोकल ट्रेन बंद होने की वजह से आम जनता को तीन से चार गुना किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है.

यात्री ट्रेन नहीं चलने से डेली सफर करने वाले परेशान

लोकल ट्रेन बंद होने से एक्सप्रेस से करनी पड़ रही यात्रा

रायपुर में सामान्य दिनों में रेलवे स्टेशन से 112 ट्रेनों की आवाजाही हुआ करती थी. लेकिन अब यह संख्या सिमटकर 46 पर पहुंच गई है. जिसमें से 7 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रायपुर रेल मंडल से होता है. लोकल ट्रेनों के बंद होने से आम जनता और गरीबों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है. एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं हैं, लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है. ऐसे में लोगों को मजबूरन बसों का भी सहारा लेना पड़ रहा है. रोजाना ट्रेनों में सफर कर हजारों लोग राजधानी में नौकरी करने या फिर दूसरे कई कामों से आते रहते हैं. ऐसे लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों की सवारी भारी पड़ रही है. यात्रियों का कहना है कि लोकल ट्रेन में कम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचते थे, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया तीन से चार गुना देना पड़ रहा है . जिससे आर्थिक हालात खराब हो रहे हैं.

नहीं चल रहीं यात्री ट्रेनें

पढ़ें: रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन

अनारक्षित टिकट भी बंद

11 मई से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. लेकिन इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकते. अनारक्षित टिकट काउंटर को भी पूरी तरह से रेलवे की तरफ से बंद कर दिया गया है. लोकल ट्रेनों का संचालन कब और कैसे शुरू होगा. इसके बारे में रायपुर रेल मंडल भी नहीं बता पा रहा है. उनका कहना है कि रेल मंत्रालय के आदेश के बाद ही लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकेगा.

रायपुर स्टेशन

पढ़ें: बस्तर: 8 महीने में 300 नवजातों ने तोड़ा दम, कुपोषण और मांओं की कमजोर सेहत बड़ी वजह

कोरोना की वजह से पैसेंजर ट्रेन मार्च से बंद हैं. जिसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. अभी हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं.

पढ़ें:हे जवान ! हे किसान ! छत्तीसगढ़ में तनाव से मौत को गले लगा रहे 'रखवाले' और 'पेट पालने वाले'

सिर्फ 1 महीने चली लोकल ट्रेन

रायपुर रेल मंडल का कहना है कि 1 महीने के लिए यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रायपुर से केवटी लोकल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया. लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया. रायपुर रेल मंडल का कहना है कि लोकल ट्रेनों के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद फिर से लोकल ट्रेनों की शुरुआत हो सकती हैं. जिससे यात्रियों को फिर से लोकल ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा.

Last Updated : Dec 9, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details