छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM बघेल-सिंहदेव के बीच घमासान पर बोली पुरंदेश्वरी, दूसरों पर सवाल उठाने वाले खुद अपनी पार्टी को देखें - ध्यानचंद अवार्ड

बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव (T. S. Singh Deo) के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए कथित तौर पर विवाद को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दूसरों की पार्टी पर सवाल उठाने वाले पहले अपनी पार्टी की ओर देखें.

daggubati-purandeswari-gave-statement-on-tussle-in-congress-between-cm-baghel-and-t-s-singh-deo
डी पुरंदेश्वरी का बयान

By

Published : Aug 6, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 7:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (Daggubati Purandeswari) चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए रायपुर आई हुई हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के शिविर पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर कहा कि, कांग्रेस कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कहां थे. बीजेपी ने संक्रमण के दौर में जमीन पर काम किया है. सूखा राशन, पके भोजन और जूते बांटे हैं. हम कांग्रेस से पूछते हैं कि वह कहां थे, वे जमीन पर नहीं थे. जवाब उनको देना चाहिए.

डी पुरंदेश्वरी का बयान

CM बघेल और सिंहदेव के घमासान पर बोलीं पुरंदेश्वरी

बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव (T. S. SinghDeo) के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए कथित विवाद पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे बार-बार हम पर उंगली उठाते हैं, लेकिन जब एक तरफ अंगली उठाई जाती है तो तीन उंगलियां खुद की ओर होती हैं. कांग्रेस और भूपेश बघेल को यह नहीं भूलना नहीं चाहिए.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna) का नाम बदलकर ध्यानचंद अवार्ड (Dhyan Chand Award) करने को पुरंदेश्वरी ने ठीक बताया. कांग्रेस की आपत्ति को लेकर पुरंदेश्वरी ने कहा कि, अब तक यह सम्मान किसी एक परिवार के नाम पर ही था, लेकिन हम किसी परिवार या जननेता का नहीं बल्कि उनका सम्मान करते हैं जिन्होंने उस क्षेत्र में काम किया है.

तीसरी लहर से जंग के लिए BJP तैयार कर रही 5 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक, रायपुर में भी प्रशिक्षण शुरू

गौरतलब है कि बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की तीसरी लहर से लड़ने के लिए 5 लाख राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को तैयार कर रहा है. इसके लिए बीजेपी विंग ने शुक्रवार को रायपुर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया. यह प्रशिक्षण शिविर बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (Daggubati Purandeswari) और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 6, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details