छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP के राज्य प्रभारियों की सूची जारी, डी. पुरंदेश्वरी को मिला छत्तीसगढ़ का प्रभार - छत्तीसगढ़ BJP की नई प्रभारी

डी पुरंदेश्वरी को छत्तीसगढ़ BJP की कमान सौंपी गई है. कांग्रेस पार्टी की सरकार में एचआरडी मंत्री रह चुकीं हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और फिल्म कलाकार एनटी रामाराव की बेटी हैं डी पुरंदेश्वरी.

d-purandeswari-will-be-new-in-charge-of-chhattisgarh-bjp
डी.पुरंदेश्वरी को मिला छत्तीसगढ़ का प्रभार

By

Published : Nov 13, 2020, 11:57 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने देशभर के तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 36 राज्यों के नए प्रभारियों की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने डी.पुरंदेश्वरी को छत्तीसगढ़ और ओडिशा का प्रभारी बनाया है.

छत्तीसगढ़ में BJP 15 सालों तक सत्ता में थी. लेकिन बीते 2 साल से भाजपा विपक्ष के भूमिका में है. पार्टी में नए सिरे से प्रभारी की नियुक्ति करके पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ के प्रभारी रह चुके हैं. ऐसे में माना जाता है कि जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हालातों को काफी बेहतर समझते हैं.

पढ़ें:पटना: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा, भूपेश बघेल की मौजूदगी में भिड़े विधायक और कार्यकर्ता

डी.पुरंदेश्वरी का परिचय

भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी (दग्गूबाती पुरंदेश्र्वरी) को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी की कमान सौंपी गई है. पुरंदेश्वरी टीडीपी (तेलगू देशम पार्टी ) के संस्थापक एनटी रामाराव की बेटी हैं. बताया जाता है कि पुरंदेश्वरी को 5 भाषाओं की जानकारी है. जिसके जरिए वह अपने राज्य के अलावा दक्षिण के अन्य राज्यों में भी लोकप्रिय हैं. वह हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु के साथ-साथ तमिल और फ्रेंच भाषा की जानकार हैं.

डी. पुरंदेश्वरी ने 15वीं लोकसभा में विशाखापट्टनम से जीत हासिल की थी. इसके पहले उन्होंने चौदहवीं लोकसभा में बापट्ला सीट से चुनाव जीता था. कांग्रेस पार्टी की सरकार में एचआरडी मंत्री रह चुकीं हैं. आंधप्रदेश और तेलंगाना बंटवारे समेत कई मुद्दों को लेकर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का हाथ थाम लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details