छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वादाखिलाफी, बढ़ते क्राइम को लेकर बघेल सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव पारित - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया है. बीजेपी ने बघेल सरकार पर बढ़ते अपराध को रोकने में विफल होने का आरोप लगाया है.

D Purandeswari targeted Bhupesh government after meeting of BJP State Working Committee
डी पुरंदेश्वरी ने साधा भूपेश सरकार पर निशाना

By

Published : Mar 14, 2021, 9:23 PM IST

रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में चल रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अब खत्म हो गई है. बैठक के बाद डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. बैठक के पहले सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया था. बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर बीजेपी ने यह राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया है.

बघेल सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव पारित

बीजेपी कार्यसमिति की 7 घंटे चली बैठक के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सरकार पर हमला बोला. बैठक में छत्तीसगढ़ बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और बड़े नेताओं ने शिरकत की. इनमें बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम नेता शामिल रहे.

असम में ताबड़तोड़ रैलियां और बैठक कर रहे हैं CM भूपेश

डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को लेकर यह राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया है. प्रदेश की जनता से बहुत सारे वादे कर भूपेश बघेल सत्ता में लौटे. लेकिन जीतने के बाद वह सारे वादे भूल चुके हैं.

रोजगार भत्ते का उठाया मुद्दा

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने किए हुए वादे आज तक पूरे नहीं किए हैं. भूपेश सरकार ने यह वादा किया था कि युवाओं को ढाई हजार रुपए रोजगार भत्ते के रूप में दिए जाएंगे. लेकिन अभी तक किसी को इसका लाभ नहीं मिला है. 10 लाख युवा इससे वंचित हैं.

BJP कार्यसमिति बैठक: सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव पास, आक्रामक रवैया अपनाने की रणनीति

बठेना और खुरमुड़ा कांड पर भी बघेल सरकार को घेरा

कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए डी पुरंदेश्वरी ने बघेल सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सीएम के विधानसभा क्षेत्र के खुरमुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या और बठेना में पांच लोगों की संदिग्ध मौत में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिलाओं पर अत्याचार प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जितने भी सरकार के फेलियर हैं उस पर आज चर्चा हुई है. आगे भाजपा इन सब मुद्दों को लेकर दोबारा चर्चा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details