रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में चल रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अब खत्म हो गई है. बैठक के बाद डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. बैठक के पहले सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया था. बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर बीजेपी ने यह राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया है.
बीजेपी कार्यसमिति की 7 घंटे चली बैठक के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सरकार पर हमला बोला. बैठक में छत्तीसगढ़ बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और बड़े नेताओं ने शिरकत की. इनमें बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम नेता शामिल रहे.
असम में ताबड़तोड़ रैलियां और बैठक कर रहे हैं CM भूपेश
डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को लेकर यह राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया है. प्रदेश की जनता से बहुत सारे वादे कर भूपेश बघेल सत्ता में लौटे. लेकिन जीतने के बाद वह सारे वादे भूल चुके हैं.