छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म - छत्तीसगढ़ में डी परंदेश्वरी

रायपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बैठक ली.

D Purandeswari taking a meeting of BJP Legislature Party in Raipur
रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक

By

Published : Feb 14, 2021, 2:47 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 3:55 PM IST

रायपुर: भाजपा विधायक दल की बैठक राजधानी में हुई है. बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में रखी गई. इसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के सभी विधायक मौजूद रहे.

रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक

विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति

बैठक के दौरान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भाजपा ने रणनीति बनाई. आगामी दिनों में जनता के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ किस तरह अभियान चलाना है उसकी रूपरेखा भी तैयार की गई. इसके लिए भी बैठक के दौरान मंथन किया गया.

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंची हुई है. जहां एक के बाद एक बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई जा रही है.सरकार के खिलाफ अभियान को गति प्रदान करने भी रणनीति बन सकती है.

छत्तीसगढ़ पहुंचीं डी पुरंदेश्वरी, 'गुटबाजी' पर करेंगी चर्चा !

शनिवार को बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. नका दो दिवसीय दौरा सिर्फ रायपुर तक ही है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details