रायपुर: FANI तूफान ओडिशा पहुंच गया है और प्रदेश में तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश हो रही है. FANI तूफान का असर छत्तीसगढ़ पर भी सामान्य रूप से पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक शाम तक ओडिशा के तटीय इलाकों से होता हुआ FANI शाम तक छत्तीसगढ़ पहुंच सकता है.
छत्तीसगढ़ पहुंच सकता है फानी FANI को देखते हुए राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है. इसका असर प्रदेश के रायगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, जगदलपुर और जशपुर जैसे जिलों में हो सकता है. मौसम विभाग ने यहां हवा चलने की संभावना जताई है.
राजधानी रायपुर के तापमान में गिरावट
तूफान की वजह से राजधानी रायपुर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अभी राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी में तूफान के असर की बात की जाए तो शाम को बादल छाए रहने और हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.
हवाई यात्रा पर भी इसका असर पड़ा
FANI तूफान के कारण राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा को अलर्ट पर रखा गया है. 2 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं और कुछ और को रद्द किया जा सकता है. राजधानी के एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए खुला रखा गया. किसी भी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इस एयरपोर्ट पर कर सकेंगे.