रायपुर:चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर पिछले दो-तीन दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में देखने को मिला. मिचोंग तूफान के चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली. हालांकि अब मिचोंग तूफान कमजोर पड़ गया है. मिचोंग तूफान का असर दक्षिण छत्तीसगढ़ ज्यादा दिकाई दिया. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में अगले 24 घंटों तक तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं आज सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
चक्रवाती तूफान मिचोंग हुआ तेज: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मिचोंग कमजोर हो गया है. यह अभी पूर्वोत्तर तेलंगाना और उससे सटे दक्षिण छत्तीसगढ़-दक्षिण आंतरिक ओडिशा-तटीय आंध्र प्रदेश पर बने डिप्रेशन क्षेत्र में कमजोर होकर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है. जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. जो निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े दक्षिण तमिलनाडु तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है.