छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिचोंग तूफान से छत्तीसगढ़ में तूफानी हवाएं, बारिश से ठंड बढ़ी, अगले 2 दिन तक अलर्ट - बारिश से ठंड बढ़ी

Cyclone Michaung Effect In Chhattisgarh चक्रवाती तूफान मिचोंग से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में काफी बारिश और तूफान आ गया है. इसका असर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ का मौसम पूरी तरह बदल गया है.

Michaung Cyclone
छत्तीसगढ़ में मिचोंग का असर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 2:09 PM IST

रायपुर: चक्रवाती तूफान मिचोंग के कारण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का मौसम बदल गया है. सभी जिलों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. कई जगह बादल छाए हुए हैं. ठंड बढ़ गई हैं. मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक बस्तर संभाग में भारी बारिश होने और तूफानी हवा चलने की चेतावनी जारी की है. दोपहर 2:30 बजे से 7 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे तक के अलर्ट जारी किया गया है. बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिले में तूफानी हवाएं चलने और एक दो स्थानों पर भारी की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में मिचोंग तूफान का असर

  1. बस्तर संभाग सुकमा जिले में मिचोंग चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. सुबह से रुक रुककर लगातार बारिश हो रही है. साथ ही पूरे बस्तर संभाग में काले बादल छाए हुए हैं. बस्तर जिला मुख्यालय में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
  2. सक्ती जिले में सोमवार देर रात से बारिश शुरू हुई है अभी भी बूंदा बांदी हो रही है. तापमान में काफी गिरावट आई है.ठंड काफी बढ़ी है.
  3. बेमेतरा जिला में सुबह से बारिश हो रही है.
  4. पेंड्रा में मिचौंग तूफान से सुबह से रुक रुककर बारिश हो रही है. तापमान में काफी गिरावट आ गई है. सब्जी और फसल नुकसान की आशंका बनी हुई हैं.
  5. बलरामपुर जिले में सुबह से बादल छाए हुए हैं लेकिन अब तक बारिश या फिर बूंदाबांदी नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ के अंतिम उत्तरी छोर पर हल्की या फिर मध्यम बारिश होने की संभावना है.
  6. दुर्ग जिले में सुबह बारिश हुई. बादल छाए हुए हैं.
  7. सरगुजा में बादल छाये हुए हैं. देर शाम तक बारिश का अनुमान है.

चक्रवाती तूफान मिचोंग दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु के तट पर स्थित है, जो उत्तर पूर्व होते हुए ओडिशा से गुजरेगा. इस तूफान के प्रभाव से बस्तर संभाग में भारी वर्षा और तूफानी हवा चलने की संभावना है. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.- मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया.

तमिलनाडु में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, मिचौंग तूफान आज आंध्र प्रदेश से टकराएगा!
चक्रवाती तूफान मिचोंग का कहर, दक्षिण छत्तीसगढ़ में अलर्ट, चेन्नई और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान मिचौंग : दीवार गिरने से दो की मौत, चेन्नई समेत कई शहरों में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित


ABOUT THE AUTHOR

...view details