छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेखौफ हुए ठग: रायपुर SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, पुलिस ने कराया ब्लॉक - रायपुर सिटी

राजधानी रायपुर में साइबर फ्रॉड इस हद तक बढ़ गया है कि ठगों ने रायपुर SSP का ही फर्जी ID बना दिया. हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने ID ब्लॉक कर दी.

Cyber ​​thugs created fake Facebook ID of Raipur SSP
रायपुर SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई

By

Published : Feb 12, 2021, 12:28 PM IST

रायपुर:प्रदेश में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठगों ने रायपुर एसएसपी अजय यादव का ही फर्जी फेसबुक आईडी बना दिया. लेकिन कुछ ही घंटों में पुलिस को इस बारे में पता चल गया. तुरंत उनकी फर्जी ID ब्लॉक करवाई गई. इससे पहले भी ठग अधिकारी, मंत्री का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की डिमांड कर चुके हैं.

रायपुर SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई

साइबर ठगों ने बनाया रायपुर एसएसपी का फर्जी फेसबुक आईडी

साइबर सेल की टीम ने फेसबुक मुख्यालय को मेल कर मोबाइल नंबर पूछा. जिसकी मदद से फर्जी फेसबुक आईडी क्रिएट की गई थी. पुलिस को इसमें जामताड़ा और फिरोजाबाद से ऑनलाइन फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह पर शक है. दरअसल ऑनलाइन ठग चलाने वाले गैंग किसी भी बड़े अफसर या चर्चित हस्ती की फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से मदद मांगते हैं. कई बार लोग यह सोचते हैं कि बड़े अधिकारी या मंत्री होने की वजह से वह फोन कर मदद नहीं मांग सकते. इस वजह से वह फेसबुक में मदद मांगते हैं. कई बार तो लोग पैसे ट्रांसफर भी कर देते हैं. जिससे लोग ठगी का शिकार आसानी से बन जाते हैं.

शादी का झांसा देकर रिटायर्ड अफसर से 9 लाख की ठगी

इससे पहले भी कई मंत्री, IAS, IPS के फर्जी अकाउंट बनाकर ठग उनके परिचितों से पैसों की डिमांड कर चुके हैं. पुलिस को इसकी सूचना होने के बाद पुलिस ने तत्काल फर्जी आईडी को ब्लॉक करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details