रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार साइबर अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग लोगों को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर ठगी के वारदात को अंजाम दे रहे हैं. डिजिटल तरीके से ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. साइबर क्रिमनल्स कभी प्रोसेसिंग तो कभी ट्रांजैक्शन के नाम पर छोटी-छोटी किश्तों में रकम ऐंठ लेते हैं. अब नए तरीके से ठग लोगों को धमकाने डराने और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. लोगों से रकम की डिमांड कर रहे हैं.
साइबर सेमिनार में साइबर क्राइम की जानकारी दी गई पढ़ें: अगर आप करते हैं डिजिटल पेमेंट, हो जाइये सावधान! फ्रॉड से बचाएगी ये बातें
वीडियो कॉल से लोगों को फंसा रहे साइबर ठग
साइबर ठग अब फेसबुक या अन्य मैसेंजर पर लोगों से अश्लील बातें कर उन्हें वीडियो कॉल करने के लिए बोलते हैं. जैसे ही कोई वीडियो कॉल पर जुड़ता है. वह तुरंत मोबाइल रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं. वीडियो के सामने अश्लील हरकतें करना शुरू कर देते हैं. जब अन्य व्यक्ति का चेहरा इस तरह के वीडियो में दिखाई देना शुरू हो जाता है. उसे वो रिकॉर्ड कर लेते हैं. उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगते हैं. एक बार पैसे देने के बाद ठग लगातार पैसों की डिमांड करते हैं. पुलिस से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं.
रायपुर पुलिस साइबर सेमिनार कर रही ऑर्गेनाइज पढ़ें: साइबर ठगों के निशाने पर लग्जरी गाड़ियां
रायपुर पुलिस साइबर सेमिनार कर रही ऑर्गेनाइज
रायपुर पुलिस साइबर रिलेटेड मामलों को गहराई से जानने के लिए साइबर सेमिनार ऑर्गेनाइज कर रही है. रायपुर पुलिस लगातार साइबर संगवारी अभियान चलाकर लोगों को साइबर ठगी और ब्लैक मेलिंग के बारे में जागरूक कर रही है. बावजूद इसके साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के टीआई, सब इंस्पेक्टर और विवेचकों को सेमिनार में बुलाया जा रहा है. साइबर ठगी के बारे में जानकारियां दी जा रही है.
ठग वीडियो कॉल कर अश्लील कंटेंट कर रहे क्रिएट
साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताया साइबर अपराधी मैसेंजर पर अब वीडियो कॉल के जरिए अश्लील कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं. जब लोग उनका वीडियो कॉल अटेंड करते हैं, तो वह अश्लील हरकतें करना शुरू कर देते हैं. जब किसी का चेहरा वीडियो कॉल में नजर आ जाता है. उसको रिकॉर्डिंग कर लेते हैं. इसके बाद धमकी देकर वारदात को अंजाम देते हैं.
कैसे बचें और कैसे पुलिस को संपर्क करें
- मोनाली गुहा ने बताया लोगों को ऐसे मामलों से काफी सतर्क रहने की जरूरत है.
- साइबर ठगों को किसी भी तरह के कोई पैसे ना दिया जाए. उनकी धमकी के बातों में ना आएं.
- उनको पैसे शेयर न करें. साइबर ठग धमकी देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.
- अगर इस तरह की कोई घटना आपके साथ होती है, तो उसकी तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराएं.
- साइबर क्राइम थानों में भी इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं.
- cybercrime.gov.in पर आप कंप्लेन भी रजिस्टर करा सकते हैं.
- अगर आप ठग को पैसे भेज दिए हैं तो तत्काल इस बारे में पुलिस को सूचना दें और अपने बैंक को भी इस बात के लिए सूचित करें.