साइबर अपराधियों की खैर नहीं रायपुर:छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं है. क्योंकि जल्द ही छत्तीसगढ़ में 5 नया साइबर थाना खोला जाएगा. जिसकी स्वीकृति राज्य सरकार की ओर से मिल गई है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और सरगुजा में जल्द ही शासन के आदेशानुसार साइबर थाना खोला जाएगा. इससे साइबर क्रिमिनलों पर काफी आसानी से नकेल कसा जा सकेगा.
120 पदों पर होगी नियुक्ति:राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद पुलिस महकमा इसकी तैयारी में जुट गया है. इन साइबर थानों में 120 पदों को स्वीकृति मिला है. साइबर अपराध से निपटने के लिए और अपराधों पर रोकथाम के लिए साइबर थानों की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:Raigarh News नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल कठोर कारावास
जल्द बनकर तैयार होगा साइबर थाना:एएसपी कवि गुप्ता ने बताया कि, "सरकार के बताए निर्देशों पर हम चल रहे हैं. शासन के आदेश के अनुसार थाना निर्माण का काम शुरू हो गया है, जल्द ही थाना बनकर तैयार होगा. कुल 120 पदों पर नियुक्ति होगी. रायपुर में साइबर थानों के खुलने से अपराधों पर लगाम लगाया जा सकेगा. अक्सर देखा जाता है कि लोगों को ये भी नहीं पता होता है कि साइबर अपराध के बाद उनको क्या करना चाहिए. कई लोग थाना आने में भी संकोच करते हैं. हालांकि साइबर थाने में लोगोें की मदद को कई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध होगा. इसके अलावा डायल 112 हमेशा लोगों की मदद के लिए चालू रहेगा."
साइबर थाना खुलने से कम होगा ऑनलाइन फ्रॉड:कई बार ऐसा होता है कि लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने के बावजूद भी खुलकर सामने नहीं आते हैं. इसका पूरा फायदा ठग उठाते हैं. छोटी-मोटी रकम से लेकर कोरोड़ों रुपए ठग आसानी से लोगों से ठग लेते हैं. कुछ मामलों में शिकायत होती भी है तो समय से जानकारी न मिलने के कारण अपराधियों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. यहां साइबर थाना खुलने से लोगों में जागरूकता आएगी. साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड भी कम होंगे.
खासकर महिलाओं को मिलेगी सुविधा:अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि महिलाओं को और बच्चियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधी अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं. कई बार आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दी जाती है. ऐसे मामलों में महिलाओं को आगे आना चाहिए. ताकि ये अपराधी किसी और को अपना शिकार ना बनाए.
युवाओं को नौकरी का झांसा देकर होती है ठगी:साइबर ठग युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं. युवा भी नौकरी पाने के चक्कर में ठग की बातों में आ जाते हैं. ऐसे मामलों में भी युवा जल्दी अपराध दर्ज नहीं कराते. साइबर थाना खुलने के बाद इन सभी मामलों में लोगों को जागरूक कर पुलिस ठगों पर नकेल कसेगी.