रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग लोगों को फंसाने के लिए नए-नए और खतरनाक हथकंडे अपना रहे हैं. इसमें वह अनजान नंबर से लोगों को व्हाट्सएप में वीडियो कॉल करते हैं. जैसे ही लोग कॉल रिसीव करते हैं. दूसरी मौजूद युवतियां अश्लील हरकतें करने लगती हैं और उसके बाद लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक जो व्यक्ति कॉल रिसीव करता है, उससे भी अश्लील मूवमेंट करने के लिए फोर्स करती है. बाद में इससे मिलता-जुलता एक दूसरा वीडियो कॉल रिसीव करने वाले को भेजा जाता है. इतना ही नहीं उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है. वायरल होने से रोकने के एवज में पैसे की डिमांड की जाती है.
साइबर ठगी की रोकथाम के लिए एसपी ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक
यूपी के ग्रेटर नोएडा से साइबर ठगों का गिरोह कर रहा क्राइम
पुलिस के मुताबिक आरोपी लगातार हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर वीडियो अपलोड कर रहे हैं. इसमें कभी वीडियो शेयर कर, तो कभी वाईफाई का इस्तेमाल कर वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है. इससे अपराधियों को पता लगाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है साइबर ठगों का गिरोह यूपी के ग्रेटर नोएडा का है. इस पैटर्न में कई लोगों से पहले भी ठगी की जा चुकी है. कुछ लोगों को ठगों ने अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर लाखों रुपए ठग लिए हैं. इसमें कई पीड़ित खुदकुशी करने की स्थिति में भी पहुंच चुके थे.