छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम का बढ़ा ग्राफ, अब व्हाट्सएप और फेसबुक से हो रही ब्लैकमेलिंग - यूपी के ग्रेटर नोएडा में ठग

छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से एक दूसरे से चैट कर वीडियो वायरल किया जा रहा है. साइबर क्राइम गिरोह लोगों को ब्लैकमेल कर रहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर ठगों की तलाश करने में जुटी हुई है...पढ़िए पूरी खबर...

cyber-hackers-are-cheating-in-chhattisgarh-through-whatsapp-and-facebook
छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम का बढ़ा ग्राफ

By

Published : Sep 18, 2020, 5:25 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग लोगों को फंसाने के लिए नए-नए और खतरनाक हथकंडे अपना रहे हैं. इसमें वह अनजान नंबर से लोगों को व्हाट्सएप में वीडियो कॉल करते हैं. जैसे ही लोग कॉल रिसीव करते हैं. दूसरी मौजूद युवतियां अश्लील हरकतें करने लगती हैं और उसके बाद लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम का बढ़ा ग्राफ

पुलिस के मुताबिक जो व्यक्ति कॉल रिसीव करता है, उससे भी अश्लील मूवमेंट करने के लिए फोर्स करती है. बाद में इससे मिलता-जुलता एक दूसरा वीडियो कॉल रिसीव करने वाले को भेजा जाता है. इतना ही नहीं उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है. वायरल होने से रोकने के एवज में पैसे की डिमांड की जाती है.

साइबर ठगी की रोकथाम के लिए एसपी ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक

यूपी के ग्रेटर नोएडा से साइबर ठगों का गिरोह कर रहा क्राइम

पुलिस के मुताबिक आरोपी लगातार हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर वीडियो अपलोड कर रहे हैं. इसमें कभी वीडियो शेयर कर, तो कभी वाईफाई का इस्तेमाल कर वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है. इससे अपराधियों को पता लगाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है साइबर ठगों का गिरोह यूपी के ग्रेटर नोएडा का है. इस पैटर्न में कई लोगों से पहले भी ठगी की जा चुकी है. कुछ लोगों को ठगों ने अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर लाखों रुपए ठग लिए हैं. इसमें कई पीड़ित खुदकुशी करने की स्थिति में भी पहुंच चुके थे.

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त रहे सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार

रायपुर में वीडियो वायरल कर की जा रही वसूली

रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से एक दूसरे का फोटो-वीडियो लेकर ब्लैकमेल करने के केस लगातार बढ़ रहे हैं. वीडियो वायरल करने को लेकर लोगों से वसूली की जा रही है. हाल ही में रायपुर में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं. इस पर पुलिस की साइबर टीम लगातार नजर रखी जा रही है. फेसबुक और व्हाट्सएप की सहायता लेकर उन नंबरों को और आईडी को ट्रेस कर उन पर कार्रवाई की जा रही है.

SPECIAL : शेल्टर होम में नहीं मिली जगह, आसमान-जमीन के बीच बना लिया 'आशियाना'

साथ ही रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने कहा कि अंजान लोगों से कम बातचीत करें. साथ ही वीडियो में अश्लील हरकत करने के लिए प्रेरित करने वालों से दूर रहें. नजदीकी पुलिस से मदद लें. साइबर हैकर्स से सावधान रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details