रायपुर: राजधानी रायपुर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली थी और कार्ययोजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घूमने वाले और इनकी बिक्री करने वालों की तलाश करने के निर्देश दिए थे.
एक नाबालिग गिरफ्तार
बुधवार को भी रामनगर गुढ़ियारी में एक नाबालिग को पुलिस ने 2 बटनदार धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से बटनदार धारदार चाकुओं को मंगाना स्वीकार किया. पुलिस की साइबर सेल ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. आरोपी नाबालिग के खिलाफ थाना गुढ़ियारी में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.