छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर साइबर सेल की नजर, धारदार चाकुओं के साथ नाबालिग गिरफ्तार - रायपुर क्राइम न्यूज

राजधानी रायपुर में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार चाकुओं को मंगवाने की कई घटनाएं सामने आई हैं. बुधवार को भी एक नाबालिग को गुढ़ियारी से चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Minor arrested with sharp knives
धारदार चाकुओं के साथ नाबालिग गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2020, 11:14 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली थी और कार्ययोजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घूमने वाले और इनकी बिक्री करने वालों की तलाश करने के निर्देश दिए थे.

एक नाबालिग गिरफ्तार

बुधवार को भी रामनगर गुढ़ियारी में एक नाबालिग को पुलिस ने 2 बटनदार धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से बटनदार धारदार चाकुओं को मंगाना स्वीकार किया. पुलिस की साइबर सेल ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. आरोपी नाबालिग के खिलाफ थाना गुढ़ियारी में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.

धारदार चाकुओं के साथ नाबालिग गिरफ्तार

पढ़ें:JCCJ आज करेगी बिरगांव नगर निगम का घेराव, महासदस्यता अभियान की भी होगी शुरुआत

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साइट से धारदार घातक चाकुओं को मंगाने वालों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

अवैध रूप से धारदार चाकू रखकर घूमने और खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details