रायपुर: गर्मी की शुरुआत होते ही कूलर मार्केट सज गया है. लेकिन कूलर मार्केट से रौनक गायब है. पिछले साल लॉकडाउन की वजह से कूलर का बाजार पूरी तरह से फीका रहा. इस साल की बात करें तो कूलर मार्केट में ग्राहकी कम दिख रही है. पिछले साल की तरह इस साल भी कूलर का बाजार ठंडा रहने की चिंता व्यापारियों को अभी से सता रही है.
प्रदेश की राजधानी रायपुर में अकेले कूलर मार्केट की बात करें तो छोटी-बड़ी मिलाकर यहां करीब 200 दुकानें होंगी. गर्मी के सीजन में छत्तीसगढ़ में कूलर का बाजार करीब 50 करोड रुपये का होता है. जहां पर फाइबर और आयरन बॉडी के अलग-अलग कंपनियों के छोटे बड़े कई तरह के कूलर बाजार में उपलब्ध है. ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से कूलर की खरीदते हैं. लेकिन ग्राहकी की बात करें तो कूलर के दुकान में ग्राहकी नहीं के बराबर है.
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कारीगर भी चिंतित
पिछले साल की तरह इस साल भी कूलर बनाने वाले कुछ कारीगर दूसरे राज्य से रायपुर पहुंचे हैं. जो पिछले कई सालों से रायपुर में आकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं. बाहर से आए ये कारीगर असेंबल्ड कूलर में इलेक्ट्रिक से संबंधित काम जैसे वायरिंग, स्विच और मोटर की फिटिंग का काम करते हैं. जिनको अपने परिवार और रोजी-रोटी की चिंता अभी से सताने लगी है.