रायपुर: अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इससे पहले पूरे देश में भक्तिमय माहौल है. फूलों के बाजार में भी पहले से लोग बुकिंग कर रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रायपुर का फूल बाजार भी पिछले एक सप्ताह से गुलजार हो गया है. फूलों की डिमांड भी फूल बाजार में पहले की तुलना में बढ़ गई है. सबसे ज्यादा डिमांड गेंदा फूल की है. यह सजावट के साथ ही माला बनाने के भी काम आता है. फूल दुकानदारों को कई मंदिरों को सजाने के लिए बुकिंग आनी भी शुरू हो गई है. रायपुर में लगभग 20 लाख रुपए के फूल के कारोबार होने की उम्मीद है. पूरे प्रदेश में बात की जाए तो लगभग एक करोड़ रुपए के फूल का कारोबार हो सकता है.
जानिए क्या कहते हैं फूल व्यापारी: ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर के फूल व्यापारियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान एक फूल व्यापारी ने बताया कि, "लोग अपने-अपने तरीके से मंदिर और अपने घरों में फूल और माला खरीद रहे हैं. 21 और 22 जनवरी को फूलों की डिमांड और भी ज्यादा हो जाएगी. अभी तक फुल दुकानदार हर दिन एक ट्रक फूल मंगाते थे, लेकिन 22 जनवरी को देखते हुए फूल दुकानदार 4 ट्रक फूल का आर्डर दिए हैं. फूल दुकानदार 22 जनवरी के दिन को मिनी दिवाली के रूप में देख रहे हैं. फूल दुकानदार बताते हैं कि हिंदू राष्ट्र में लोग मंदिरों को सजाने के लिए खास तौर पर गेंदा फूल की माला और गेंदा फूल की लड़ी से मंदिरों को सजाएंगे."