रायपुर: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस बार दिसंबर में शादी के लिए 6 मुहूर्त है. बाजार की बात की जाए तो शादियों का सीजन शुरू होने के बाद भी आलू और प्याज के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बाजार में अभी आलू 40 से 50 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है. वहीं प्याज का रेट भी 40 से 60 रुपये तक बिक रहा है.
आलू और प्याज के बढ़ते दाम शादियों के सीजन में लगभग 1 टन तक आलू लग जाता है. वहीं प्याज भी 50 किलो और 50 किलो तक टमाटर भी एक शादी में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आलू प्याज के लगातार बढ़ रहे रेट से ग्राहक परेशान चल रहे हैं.
अगले हफ्ते तक सस्ता होने की संभावना
आलू-प्याज के थोक कारोबारियों ने बताया कि पिछले 1 महीने से आलू का दाम 50 रुपये के आस-पास ही चल रहा है. वहीं प्याज का दाम भी 40 से 60 रुपये तक चल रहा है. कुछ समय पहले तक बारिश होने की वजह से प्रदेश में नए आलू नहीं आ पाए हैं. इस वजह से अभी आलू की कीमतें कम नहीं हो रही है. कारोबारियों का मानना है कि आने वाले 1 हफ्ते में आलू के दामों में भारी गिरावट भी देखी जा सकती है. पिछले साल इस समय तक आलू 10 से 12 रुपये किलो तक बिकता था.
सस्ती हो सकती हैं सब्जियां
कारोबारियों ने बताया कि फिलहाल आलू ज्यादा बंगाल से मंगाए जा रहे हैं. वहीं प्याज अभी नासिक से मंगाया जा रहा है. इस समय तक साउथ से प्याज आने चालू हो जाते थे. जिस वजह से प्याज के दाम कम होते थे. लेकिन साउथ से प्याज नहीं आने की वजह से प्याज के दाम में अभी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सब्जी व्यापारियों की मानें तो सब्जियों के दाम आगे और कम होने की उम्मीद है.
पढ़ें:रायपुर: मानसिक रूप से बीमार युवक ने खुद को लगाई आग, बुरी तरह झुलसने के बाद तोड़ा दम
सब्जियों के दाम-
- आलू- 50 रुपये किलो
- प्याज- 40 से 60 रुपये किलो
- टमाटर- 20 रुपये किलो
- बरबटी- 10 रुपये किलो
- बंधा (पत्ता गोभी)- 15 रुपये किलो
- लौकी- 10 रुपये किलो
- भाटा- 10 रुपये किलो
- मटर- 30 से 40 रुपये किलो
- गोभी- 20 रुपये किलो
- गाजर- 20 रुपये किलो
ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा असर
ग्राहकों ने बताया कि अभी सीजनल सब्जियों का मौसम है इस वजह से सभी सब्जियां सस्ती मिल रही है, लेकिन प्याज और आलू ने अभी भी जेब भारी कर रखी है. आलू का दाम अभी भी 50 रुपये किलो चल रहा है. वहीं प्याज का दाम भी 40 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है. आलू और प्याज ऐसी चीज है जो कि हर सब्जी में पड़ती है. लेकिन इसके दाम लगातार ग्राहकों को परेशान कर रहे हैं.