रायपुर: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में पुरखौती मुक्तांगन के पास नवा रायपुर में प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. फिल्म सिटी का निर्माण 115 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा.
बैठक में विभाग के काम-काज की समीक्षा
मंत्री भगत ने संस्कृति विभाग के काम-काज की समीक्षा के दौरान कलाकारों को अनुदान, छत्तीसगढ़ फिल्म नीति, फिल्म विकास निगम और कलाकारों को आर्थिक सहायता देने के विषय में चर्चा की. उन्होंने इन कार्यों में विभाग को आवंटित बजट और व्यय की जानकारी ली.