छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संस्कृति मंत्री भगत ने दिए फिल्म सिटी निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश - film city in purkhauti new raipur

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने महानदी भवन में संस्कृति विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जहां विभाग के काम-काज की समीक्षा हुई. भगत ने फिल्म सिटी निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Meeting at Mahanadi Bhavan
महानदी भवन में बैठक

By

Published : Mar 18, 2021, 7:54 PM IST

रायपुर: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में पुरखौती मुक्तांगन के पास नवा रायपुर में प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. फिल्म सिटी का निर्माण 115 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा.


बैठक में विभाग के काम-काज की समीक्षा

मंत्री भगत ने संस्कृति विभाग के काम-काज की समीक्षा के दौरान कलाकारों को अनुदान, छत्तीसगढ़ फिल्म नीति, फिल्म विकास निगम और कलाकारों को आर्थिक सहायता देने के विषय में चर्चा की. उन्होंने इन कार्यों में विभाग को आवंटित बजट और व्यय की जानकारी ली.

बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में दिखा रहे हुनर


कलाकारों को मांदर बांटे गए

महानदी भवन में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने बताया छत्तीसगढ़ फिल्म नीति बना ली गई है. इस साल 250 कलाकारों को सहायता दी गई है. विभाग ने कई दुर्लभ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनवाया है, साथ ही कलाकारों को लगभग 100 मांदर बांटे गए. विभाग ने रिसर्च सेमिनार का आयोजन भी किया है. बैठक में संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी, संचालक विवेक आचर्य के साथ अन्य कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details