छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: इस साल स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड कार्यक्रम रद्द - स्वतंत्रता दिवस परेड कैंसल

कोरोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस के दिन रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में परेड का आयोजन नहीं होगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.

Police Parade Ground Raipur
स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगा परेड

By

Published : Aug 4, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 6:09 PM IST

रायपुर:कोरोना महामारी की वजह से इस साल राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के दिन रौनक दिखाई नहीं देगी. कोरोना महामारी ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर भी ग्रहण लगा दिया है. इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित परेड का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. वहीं दशकों से चलते आ रही स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन होने की संभावना भी बेहद कम नजर आ रही है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड कार्यक्रम रद्द

जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस लाइन में सिर्फ गार्ड ऑफ ऑनर होगा. यहीं नहीं मुख्यमंत्री का भाषण भी इस साल बहुत ही कम समय का होगा. जिसके बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर दी जाएगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया

15 अगस्त के दिन होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के बारे में पुलिस लाइन DSP मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि DGP के आदेश के बाद अब तक जो भी गाइडलाइन मिला है, उसका पालन किया जाएगा. गार्ड ऑफ ऑनर के लिए बेहद कम पुलिस जवानों की टोलियां रहेंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है. टोलियों के रिहर्सल की टाइमिंग भी कम कर दी गई है.

कंटेनमेंट जोन में रायपुर शहर

बता दें, तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने रायपुर शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. ऐसी दशा में पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन करना खतरे से खाली नहीं होगा.

1 अगस्त से 13 अगस्त तक रिहर्सल

इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक हर साल परेड की तैयारी और सलामी में शामिल होने वाले टोलियों का रिहर्सल 1 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक अंतिम रिहर्सल कराया जाता है, लेकिन इस अभी तक रिहर्सल चालू नहीं हुआ है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details