छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CRPF women Daredevils Bike rally : सीआरपीएफ महिला बाइकर्स "डेयरडेविल्स" की नक्सलगढ़ तक बाइक रैली - CRPF women Daredevils Bike rally

सीआरपीएफ महिला बाइकर्स "डेयरडेविल्स" ने दिल्ली के इंडिया गेट से छत्तीसगढ़ तक की बाइक रैली निकाली है. ये महिला जवान 17 दिनों में 5 राज्यों को कवर करेंगे.

women Daredevils Bike rally
सीआरपीएफ महिला बाइकर्स

By

Published : Mar 9, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 9:10 PM IST

रायपुर:सीआरपीएफ की 75 महिला जवानों ने दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक की बाईक रैली निकाली है. विदेश मंत्रालय की राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इंडिया गेट पर सीआरपीएफ महिला बाइकर्स की रैली को हरी झंडी दिखाया. ये सीआरपीएफ महिला बाइकर्स "डेयरडेविल्स" 17 दिनों में 5 राज्यों को कवर करेंगी.

जगदलपुर में रैली होगी खत्म:इन महिला सीआरपीएफ का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ नक्सलियों का खात्मा करना है. ये महिलाएं 25 मार्च को जगदलपुर में अपनी रैली खत्म करेंगी. जगदलपुर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उपस्थिति में इस बाइक रैली का समापन होगा.

5 राज्यों को करेंगी कवर:बाइक रैली निकालने से पहले सीआरपीएफ की महिला जवान ने राइफल ड्रिल का प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला पाइप बैंड और ड्रमर्स की एक प्रस्तुति भी की गई. सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स दिल्ली के इंडिया गेट से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर तक की 1,848 किलोमीटर की यात्रा के दौरान 5 राज्यों को कवर करेंगी.

बच्चों को करेंगी प्रेरित: ये महिला बाइकर्स अपनी यात्रा के दौरान स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य महिलाओं को प्रेरित करेंगी.

यह भी पढ़ें:Action on Naxalite in Sukma: सुकमा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की खबर

दे रही ये संदेश:इस विषय में मीनाक्षी लेखी ने मीडिया को जानकारी दी कि दिल्ली में इंडिया गेट से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर तक महिला सीआरपीएफ जवानों ने बाइक रैली निकाली है. इस रैली के माध्यम से ये महिलाएं ये संदेश दे रही हैं कि हम संवेदनशील होने के साथ-साथ भारत के रक्षक भी हैं. इन महिलाओं का उद्देश्य नक्सलियों का खात्मा है.

Last Updated : Mar 9, 2023, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details