छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CRPF जवान पर चुनावी रैली में शामिल होने का आरोप, वीडियो वायरल - accused of attending election rally

रायपुर में पूर्व जनपद अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि CRPF के जवान यशवंत कुमार टंडन ने उन्हें धमकी दी है. साथ ही जवान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रैलियों में स्वतंत्र रूप से सम्मिलित होता रहा था. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है.

CRPF जवान पर चुनावी रैली में शामिल होने का आरोप
CRPF जवान पर चुनावी रैली में शामिल होने का आरोप

By

Published : Feb 20, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 10:54 AM IST

रायपुर: सीआरपीएफ के जवान का पंचायत चुनाव की रैली में शामिल होने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद पूर्व जनपद अध्यक्ष ने इसकी शिकायत की है.

जवान पर चुनावी रैली में शामिल होने का आरोप, वीडियो वायरल

दरअसल आरंग जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरछा में रहने वाले CRPF के जवान यशवंत कुमार टंडन का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में वह क्षेत्र क्र. 10 की प्रत्याशी रही रामेश्वरी राजेन्द्र रंगीला की चुनावी रैली में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं. रैली में जवान वर्दी में नज़र आ रहे हैं, इतना ही नहीं जवान पर नामांकन रैली में भी उनके साथ शामिल होने का आरोप लग रहा है.

विजयी प्रत्याशी पुष्पा पिंटू कुर्रे ने कराई शिकायत दर्ज

वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र क्र.10 की विजयी प्रत्याशी और आरंग की पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा पिंटू कुर्रे ने नया रायपुर स्थित CRPF के IG कार्यालय, पुलिस अधीक्षक रायपुर और राज्य निर्वाचन आयुक्त में जवान यशवंत टंडन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

धमकी देने का आरोप

पुष्पा पिंटू कुर्रे ने ये भी बताया कि 'चुनाव जीतने के बाद भी CRPF के जवान ने उन्हें धमकी दी है, जिससे उसके परिवार वाले दहशत में हैं. उनका यह भी आरोप है कि ग्राम बरछा से CRPF कार्यालय की दूरी मात्र 20किलोमीटर है. जिसके कारण वह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रैलियों में स्वतंत्र रूप से सम्मिलित होता रहा.'

इस मामले पर CRPF के नया रायपुर के DIG संदीप दत्ता का कहना है कि 'अभी तक CRPF जवान यशवंत कुमार टंडन के खिलाफ में शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही कोई शिकायत मिलती है उनके ऊपर विभागीय कार्ररवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 20, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details