छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, गाइडलाइन का भी नहीं कर रहे पालन - रायपुर की सड़कों पर बढ़ी आवाजाही

रायपुर में 12 दिन से लॉकडाउन (Lockdown since 12 days in Raipur) जारी है. लॉकडाउन के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमितों (Corona infection in Raipur) की संख्या में कमी नहीं हो रही है. लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन ने फल-सब्जी और राशन सामान बेचने के लिए छूट दिया है. लॉकडाउन में रियायत मिलते ही राजधानी की सड़कों पर फिर से आवाजाही बढ़ गई है. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते हुए खरीदारी कर रहे हैं.

People shopping for vegetables
सब्जी की खरीदारी करते हुए लोग

By

Published : Apr 21, 2021, 8:42 PM IST

रायपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में लॉकडाउन लागू है. जिला प्रशासन ने रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया था. इसे बढ़ाकर अब 26 अप्रैल कर दिया गया है. इस बार प्रशासन की तरफ से फल और सब्जी वालों को कुछ रियायतें दी गई है. इसमें फल और सब्जी वाले ठेलों के माध्यम से घरों और मोहल्लों में जाकर फल और सब्जी बेच सकेंगे, लेकिन ये लोग सड़कों पर खड़े होकर फल और सब्जी बेच रहे हैं. इसके कारण सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है. इसके कारण भीड़ जमा हो रही है. इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है.

रायपुर में सड़कों पर बढ़ी भीड़

सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक सब्जी-फल बेचने की छूट
प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच ठेले पर सब्जी और फल बेचने के लिए सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक समय निर्धारित किया है. फल और सब्जी बेचने वाले ठेलों पर घरों और गली-मोहल्लों में जाकर फल और सब्जी बेचने के निर्देश है. हालांकि शहर में ऐसे नजारे बहुत कम देखने को मिल रहे हैं. अधिकांश जगहों पर फल और सब्जी के ठेले सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. फल और सब्जी खरीदने वालों की भीड़ सड़कों पर दिख रही है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15,625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत

प्रशासन सोशल डिस्टेंस का पालन करने कर रही अपील

शासन-प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस और मास्क पहन कर घरों से बाहर निकलने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जो संक्रमण के खतरे को भी आमंत्रण दे रहे हैं. सड़कों पर फल और सब्जी बेचने वालों के खिलाफ पुलिस या फिर निगमकर्मी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

जगदलपुर में सड़कों पर घूमने वाले 700 लोगों की हुई कोरोना जांच, 80 पॉजिटिव मिले

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में मंगलवार को 2,225 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की है. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को 76 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.

15,830 लोग मंगलवार को हुए डिस्चार्ज

पिछले 1 महीने से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं अच्छी बात यह है कि कोरोना जैसी महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभर में 15,830 लोग कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details