रायपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में लॉकडाउन लागू है. जिला प्रशासन ने रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया था. इसे बढ़ाकर अब 26 अप्रैल कर दिया गया है. इस बार प्रशासन की तरफ से फल और सब्जी वालों को कुछ रियायतें दी गई है. इसमें फल और सब्जी वाले ठेलों के माध्यम से घरों और मोहल्लों में जाकर फल और सब्जी बेच सकेंगे, लेकिन ये लोग सड़कों पर खड़े होकर फल और सब्जी बेच रहे हैं. इसके कारण सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है. इसके कारण भीड़ जमा हो रही है. इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है.
सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक सब्जी-फल बेचने की छूट
प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच ठेले पर सब्जी और फल बेचने के लिए सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक समय निर्धारित किया है. फल और सब्जी बेचने वाले ठेलों पर घरों और गली-मोहल्लों में जाकर फल और सब्जी बेचने के निर्देश है. हालांकि शहर में ऐसे नजारे बहुत कम देखने को मिल रहे हैं. अधिकांश जगहों पर फल और सब्जी के ठेले सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. फल और सब्जी खरीदने वालों की भीड़ सड़कों पर दिख रही है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15,625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत
प्रशासन सोशल डिस्टेंस का पालन करने कर रही अपील
शासन-प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस और मास्क पहन कर घरों से बाहर निकलने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जो संक्रमण के खतरे को भी आमंत्रण दे रहे हैं. सड़कों पर फल और सब्जी बेचने वालों के खिलाफ पुलिस या फिर निगमकर्मी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.