रायपुर: दिवाली त्योहार की धूम पूरे प्रदेश में है. इस पर्व के खास अवसर पर बाजारों में खूब हलचल देखने को मिल रही है.
दीपावली पर सजा बाजार, 10 करोड़ के पार सजावटी सामान का व्यापार - दीपावली त्योहार
दीपावली त्योहार के मौके पर शनिवार की देर रात तक खरीदारी चलती रही. सजावटी समान का व्यापार दो दिनों में 10 करोड़ के पार पहुंच गया है.
दीपावली के शुभ अवसर पर सजा बाजार
दीपावली पर सजा बाजार
बता दें कि धनतेरस से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी है. शनिवार की देर रात तक खरीदारी चलती रही. खासतौर से पटाखें, कपड़े, मिठाई और ड्राई फ्रूट्स वाले दुकानों में भीड़ देखने को मिली.
वहीं मिठाई, पूजा सामग्री, ड्राय फ्रूट्स, सजावटी समान का व्यापार दो दिनों में 10 करोड़ के पार पहुंच गया है.
Last Updated : Oct 27, 2019, 12:30 PM IST