छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: जमीन रजिस्ट्री करवाने पंजीयक कार्यालय में बड़ी भीड़

रजिस्ट्री ऑफिस में लोगों की भीड़ बढ़ गई है. जिसे देखते हुए कोरोना को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है. क्रेता विक्रेता के साथ सिर्फ गवाहों को ही अंदर इंट्री दी जा रही है.

Crowd of people increased in registry office of Raipur
जमीन रजिस्ट्री करवाने पंजीयक कार्यालय में बड़ी भीड़

By

Published : Dec 28, 2020, 4:20 PM IST

रायपुर:2020 खत्म होने में 4 दिन शेष है ऐसे में रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या बढ़ रही है. हर दिन ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट हो रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों की भारी भीड़ रजिस्ट्री ऑफिस में देखने को मिल रही है. बढ़ते कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्री दफ्तर में सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. बिना मास्क के किसी भी क्रेता-विक्रेता को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

पंजीयक कार्यालय में कोरोना गाइडलाइंस का पालन

रजिस्ट्री ऑफिस में बढ़ाई गई सुरक्षा

रायपुर रजिस्ट्री ऑफिस

एक समय में रजिस्ट्री ऑफिस में लोगों की ज्यादा भीड़ ना हो. इसके लिए मुख्य रजिस्ट्रार ने सभी उप पंजीयक के दफ्तर के बाहर होमगार्ड की तैनाती करवा दी है. रजिस्ट्री दफ्तर में आने वाले सभी लोगों से पहले पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही वह अंदर प्रवेश कर पाएंगे. दफ्तर में एक साथ जमा होने किसी को नहीं दिया जाएगा और वेटिंग हॉल में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

पढ़ें:कोरबा:ऑनलाइन अपराध की रोकथाम के लिए निकाला गया साइबर जागरूकता रथ

पर्याप्त इंतजाम

पंजीयक कार्यालय में बड़ी भीड़

मुख्य रजिस्ट्रार बीएस नायक ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत रजिस्ट्री ऑफिस में पूरे इंतजाम किए गए हैं.साल खत्म होने वाला है. ऐसे में रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है, और पर्याप्त बल की तैनाती करवा दी गई. गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details