रायपुर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है, जिसका तीसरा चरण अभी चल रहा है. वहीं 10 मई से राजधानी रायपुर में कुछ और दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद सड़कों और बाजारों पर भीड़ बढ़ गई है और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
रेड जोन के बाजारों में बढ़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा का कहना है कि सभी ग्राहक और व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही शासन के निर्देशों को मानें.
पुलिस है सख्त
सिटी एडिशनल एसपी पंकज चंद्रा का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कुछ और दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद से ही शहर में भीड़ देखने को मिल रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस ने व्यापारियों की बैठक बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंसिंग बाजार में बनी रहे, इसके लिए हर थाने से 3-3 टीम बनाई गई है.
प्रशासन ने दिया था दिशा-निर्देश
दुकानें खोलने की अनुमति देने के साथ ही प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए थे, जिसमें दुकानों में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही काम करने, मास्क का उपयोग करने, दुकान में एक-एक मीटर की दूरी पर ग्राहकों के लिए मार्किंग करने की हिदायत दी गई है. इन नियमों का उल्लंघन करने पर प्रथम जुर्माना 500 रुपए, दूसरी बार 2 हजार रुपए और इसके बाद दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने इसके अतिरिक्त सैलून और ब्यूटी पार्लर को खोलने अनुमति नहीं दी है, साथ ही तम्बाकू, गुटखे, पान मसाले पर प्रतिबंध पहले जैसा ही रहेगा.