रायपुर: रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच देखने के लिए शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी. राजधानी रायपुर और दुर्ग छत्तीसगढ़ में कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं, इसके बावजूद स्टेडियम खचाखच भरा रहा.
न सोशल डिस्टेंसिंग, न मास्क
वहीं मैच के दौरान लोगों के बीच न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग दिखी, न तो अधिकतर लोग मास्क लगाए ही नजर आए. यहां कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. अब ऐसे में राजधानी में कोरोना ब्लास्ट का खतरा मंडरा रहा है.
हजारों की संख्या में पहुंचे थे दर्शक
फाइनल मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. दरअसल प्रशासन ने सख्त आदेश दिए थे कि सिर्फ 50% दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाए. 50 सीट ही स्टेडियम में रिजर्व थीं, बावजूद इसके हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के लोगों को मैच में हुई लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
रविवार को छत्तीसगढ़ में 1 हजार नए कोरोना केस, बनाए गए 3 कंटेनमेंट जोन
छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 208 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 442 है. वहीं रविवार को कुल 10 लोगों की मौत हुई है.
रायपुर में 2 हजार 707 एक्टिव केस
राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 2707 एक्टिव केस हैं. रविवार को 321 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 376 है. मौत का आंकड़ा 837 पर पहुंच गया है.
- 15 मार्च सोमवार- 203 नए पॉजिटिव केस
- 16 मार्च मंगलवार- 306 नए पॉजिटिव केस
- 17 मार्च बुधवार- 287 नए पॉजिटिव केस
- 18 मार्च गुरुवार- 310 नए पॉजिटिव केस
- 19 मार्च शुक्रवार- 382 नए पॉजिटिव केस
- 20 मार्च शनिवार- 426 नए पॉजिटिव केस
- 21 मार्च रविवार- 321 नए पॉजिटिव केस छत्तीसगढ़ में कोरोना केस