रायपुर :पूरे देश में गणेश चर्तुथी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने सारे काम छोड़कर गणेश प्रतिमा को विराजित करने में रम से गए हैं. वहीं बच्चों में तो खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बप्पा की मूर्ति खरीदने के लिए बीती रात लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और देर रात तक खरीदारी चलती रही.
बाजार पहुंचे लोगों से ETV भारत की टीम ने बात की और जाना कि इस बार गणेशोत्सव को लेकर क्या खास तैयारियां की गई हैं. इस बार लोग श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक दिखे. बाजारों में सिर्फ ईको फ्रैंडली गणेश प्रतिमा की मांग दिखी.