रायपुर: शहर में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लोगों को रियायत देने के लिए सुबह 6 बजे से वार्डो में वेंडर राशन, सब्जी और फल बेच रहे हैं. वार्डो में ठेले वालों को जाने की अनुमति है. वे घूम घूमकर तय समय में सामनों की बिक्री कर रहे हैं.
सब्जी, फल खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़
सुबह से ही सब्जी फल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ सड़को पर दिखाई दे रही है. 10 दिनों के लॉकडाउन के कारण लोगों ने अपनी सुविधानुसार खाने पीने के सामान स्टोर करके रखा था. लेकिन रियायत मिलने के बाद सोमवार को लोग फल और सब्जी जैसे रोज इस्तेमाल किए जाने वाले सामान खरीदने बाहर निकले.
कोरिया में छूट मिलते ही लोगों ने उड़ाई लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां