छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में सब्जी और फल खरीदने आए लोगों को पुलिस ने खदेड़ा - शासकीय उचित मूल्य दुकान

शासन के निर्देश के मुताबिक लोगों को फल, सब्जी और राशन खरीदने के लिए छूट दी गई है. लेकिन इस छूट के चलते राजधानी रायपुर में कहीं कहीं नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है.

crowd gathered in streets
सब्जी लेने के लिए लगी लोगों की भीड़

By

Published : Apr 19, 2021, 5:46 PM IST

रायपुर: शहर में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लोगों को रियायत देने के लिए सुबह 6 बजे से वार्डो में वेंडर राशन, सब्जी और फल बेच रहे हैं. वार्डो में ठेले वालों को जाने की अनुमति है. वे घूम घूमकर तय समय में सामनों की बिक्री कर रहे हैं.

वार्डों में लगी लोगों की भीड़

सब्जी, फल खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़

सुबह से ही सब्जी फल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ सड़को पर दिखाई दे रही है. 10 दिनों के लॉकडाउन के कारण लोगों ने अपनी सुविधानुसार खाने पीने के सामान स्टोर करके रखा था. लेकिन रियायत मिलने के बाद सोमवार को लोग फल और सब्जी जैसे रोज इस्तेमाल किए जाने वाले सामान खरीदने बाहर निकले.

कोरिया में छूट मिलते ही लोगों ने उड़ाई लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां

बाजार में बैठे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक फल और सब्जी की बिक्री ठेले पर घूम घूमकर करना है. हालांकि कई जगहों पर सब्जी और फल की बिक्री करने वालों ने सड़कों पर ही दुकान लगाई थी. जहां लोगों की ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने के कारण पुलिस ने लोगों को खदेड़ा.

बिना मास्क के नहीं दिया जाएगा राशन

शासकीय उचित मूल्य दुकान को खोलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है. सोमवार को 113 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खोली गई है. जहां लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ राशन खरीदने की व्यवस्था की गई है. वहीं बिना मास्क के लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details