रायपुर: दिवाली से ठीक पहले राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने चिटफंड कंपनी पर निवेश कर धोखाधड़ी के शिकार हुए निवेशकों को तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने चिटफंड कंपनी की संपत्ती को कुर्क कर निवेशकों का भुगतान किया है. धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी का नाम याल्स्को रियल स्टेट एण्ड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड है. सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी की संपत्ती को कुर्क किया और निवेशकों को 7 करोड़ 33 लाख रुपए लौटा दिए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निवेशकों के खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर किए हैं. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विधायक दलेश्वर साहू और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद थे.
पढ़ें: शहीदों के परिवारवालों को सीएम ने दी दिवाली की बधाई, कहा- खुद को अकेला न समझें
वादे की ओर एक कदम
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि, सरकार बनने पर निवेशकों की चिटफंड कंपनियों में फंसी हुई रकम वापस दिलाई जाएगी. राज्य सरकार ने फर्जी चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई कर निवेशकों को उनकी जमा रुपए दिलाने के विषय को अपनी प्राथमिकता में रखा है. जानकारी के मुताबिक चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के विषय में मुख्यमंत्री स्वयं समीक्षा भी कर रहे हैं. 2 सालों के कार्यकाल के दौरान शासन ने धोखाधड़ी के मामलों की जांच शुरू करते हुए फर्जी कंपनियों के खिलाफ एफआईआर करने और निवेशकों को राशि लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने कंपनी में काम करने वाले स्थानीय युवाओं के खिलाफ दर्ज मामले भी वापस लिए हैं.
8 करोड़ से अधिक की नीलामी