रायपुर: राजधानी में फर्जी लोन मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस यूनियन बैंक, ओवरसीज बैंक के अलावा अन्य बैंकों की शाखाओं की भी जांच में जुट गई है. पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए अन्य निजी प्रतिष्ठानों पर भी अपना शिकंजा कसेगी. फर्जी लोन मामले में पुलिस के पास 9 संदिग्ध केस आए हैं, जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 18 मार्च 2020 को पुलिस ने यूनियन बैंक और ओवरसीज बैंक से आवास लोन के नाम पर 10 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले फर्जी लोन गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.