छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

crop doctor app in chhattisgarh: क्रॉप डॉक्टर एप किसानों के लिए बनी वरदान, फसलों की बीमारी का सही समय पर चल रहा पता - इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय

किसानों को फसलों से जुड़ी समस्याओं और उनके उपचार के लिए छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने एक एप्लीकेशन डेवलप किया है. क्रॉप डॉक्टर के नाम बनाया गया यह एप्लीकेशन सभी प्रमुख फसलों की जानकारी के साथ फसलों में होनी वाली बीमारियों और उसके इलाज के बारे में बताता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसानों को खेती करने में काफी मदद मिल रही है.

Crop Doctor
क्रॉप डॉक्टर एप

By

Published : Jan 28, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 9:01 PM IST

रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया "यह एप्लीकेशन हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. इस एप्लीकेशन में किसान फसलों के किस्म और फसलों में होने वाली बीमारियों की तस्वीरें शेयर करते हैं. एप्लीकेशन फसलों में लगने वाले रोग, कीट और पोषक तत्वों की कमी की जानकारी के साथ उसका समाधान उपलब्ध कराता है. क्रॉप डॉक्टर एप टू वे कम्युनिकेशन के रूप में काम करता है. जिसमें किसान अपनी समस्याएं पोस्ट कर सकते हैं. एप्लीकेशन से जुड़े कृषि एक्सपर्ट समाधान देते है."

Superfood Sweet Potato सुपर फूड शकरकंद से निखर जाएगी त्वचा



यह जानकरी भी उपलब्ध करा रहा क्रॉप डॉक्टर एप:फसलों की बीमारियों और उसके समाधान के अलावा यह एप्लीकेशन चरवाहों, पशुधन प्रजनकों, डेयरी श्रमिकों, कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों, व्यापारियों और कृषि से संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले अन्य लोगों को कृषि से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसान मिट्टी के प्रकार, सिंचाई के संसाधन, खेती के उपकरण किराए पर लेने की सुविधा किसानों की मशीनरी की जानकारी किसान केंद्रित सेवा, उत्पादन और सुरक्षा के बारे जानकारी उपलब्ध कराता है.

chhattisgarh Vegetable Price today: रायपुर मंडी में महंगे हुए सब्जी और फल

एप्लीकेशन से जुड़े इतने लोग:इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया " वर्तमान में क्रॉप डॉक्टर ऐप के कुल 2 लाख 56 हजार 473 उपयोगकर्ता हैं, जिनमें परियोजना से जुड़े 644 कृषि वैज्ञानिक, 1520 इनपुट डीलर, किसान क्लब में पंजीकृत 27 हजार 680 किसान और इस 20 हजार 261 कृषि छात्र शामिल हैं.

इस तरह किसानों को मिल रहा लाभ:रायपुर के किसान मुकेश वर्मा ने बताया " क्रॉप डॉक्टर एप्लीकेशन किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है, यह फसलों की जानकारी के साथ-साथ कृषि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराता है उसके अलावा सरकारी योजनाओ की जानकारी,ऑनलाइन बाजार मूल्य अपडेट, , किसानों को वैज्ञानिकों , विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने में मदद करता है. इसके साथ कृषि संबंधित वस्तुओं की जानकरी और कीमत भी बताया है जिससे बिचौलियों की भूमिका को यह खत्म रहा है. इस ऐप का उपयोग करने से मौसम अपडेट की जानकरी एक क्लिक पर मौजूद रहती है.

cultivate jackfruit in chhattisgarh: प्रदेश के किसान कटहल की खेती कब और किस मौसम में करें, आइए जानते हैं

ऐसे डाउनलोड किया जा सकता है क्रॉप डॉक्टर एपएप्लीकेशन:इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह एप्लीकेशन विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र Nic की मदद से तैयार किया गया है,इस एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल 2 लाख से अधिक लोग कर रहे है.. इससे किसानों के साथ-साथ कृषि से संबंधित अन्य लोगों को सुविधाएं मिल रही है.

Last Updated : Jan 28, 2023, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details