छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बच्चों ने क्रिसमस ईव पर बिखेरी छटा, मंत्रमुग्ध हुए लोग - मेग्नेटों मॉल में क्रिसमस ईव

क्रिसमस के मौके पर बच्चों की कला प्रदर्शन के लिए बुधवार को रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस ईव का आयोजन किया गया. जिसमें शहर भर के बच्चों ने शानदार प्रस्तूति दी.

cristmas Eve celebrated in Magneton Mall raipur
मेग्नेटों मॉल में मनाया क्रिसमल ईव

By

Published : Dec 26, 2019, 9:38 AM IST

रायपुर:क्रिसमस के मौके पर रायपुर के मैग्नेटो मॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शहरभर के बच्चों ने भाग लिया और अपने अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस ईव पर बच्चों ने दिखाया अपनी कला का प्रदर्शन

फिटनेस को लेकर दी गई जानकारी

डांस और फिटनेस के माध्यम से लोगों को डांस और एरोबिक्स की प्रस्तुति कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई. इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए लाइफ कैरेक्टर सेंटा भी रखे गए थे.

इवेंट ऑर्गेनाइजर ने बताया कि 'बच्चों के टैलेंट को मंच पर कला का प्रदर्शन के लिए क्रिसमस ईव का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों के लिए नुक्कड़ नाटक, डांस, सिंगिंग, फैशन शो का आयोजन किया गया.

पढ़ें- Christmas Day Special : जिंगल बेल के गाने के साथ आप भी कहें MERRY CHRISTMAS

ABOUT THE AUTHOR

...view details