छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में कट्टा और कारतूस से कौन बनने वाला था शिकार, पुलिस ने वारदात से पहले रंगे हाथों दबोचा

Criminal arrested in khamtarai of raipur रायपुर के खमतराई इलाके में हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी ने हथियार बिहार से खरीदा था. country made pistol and cartridges

Criminal arrested in khamtarai of raipur
कट्टा और कारतूस से कौन बनने वाला था शिकार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 6:26 PM IST

रायपुर : खमतराई थाना पुलिस ने गोंदवारा के पास एक युवक के पास से देसी कट्टा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.हथियार बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सोनू पासवान है.जो पहले भी हत्या के प्रयास और नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल की हवा खा चुका है.हथियार मिलने के मामले में खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स से एक्ट के तहत कार्रवाई की है.


एसीसीयू टीम ने की कार्रवाई :इस मामले में एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि "मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और खमतराई की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

''आरोपी कट्टा और जिंदा कारतूस को बिहार से लेकर आया था. राहगीरों को कट्टा दिखाकर डराने धमकाने का काम आरोपी के द्वारा किया जा रहा था."लखन पटले, एएसपी


मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई :कट्टा और कारतूस के साथ पकड़े गए आरोपी सोनू पासवान दुर्गा नगर बिरगांव थाना उरला रायपुर का रहने वाला है.आरोपी पहले भी उरला थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास और NDPS प्रकरण में जेल जा चुका है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.


धमतरी में अतिक्रमण पर दौड़ा नगर निगम का बुलडोजर
कबीरधाम में आग की लपटों में घिरा ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ा, द बर्निंग ट्रैक्टर देखकर मची अफरा तफरी
बलरामपुर में करंट ने ली हाथी की जान, गन्ना खेत के पास मिला शव, किसान ने फैलाया था करंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details