रायपुर: लॉकडाउन, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन और जानकारी छिपाने के आरोप में छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के अंदर 27 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के लिए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया है, जो 3 मई तक जारी रहेगा. वहीं जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद किया गया है. लॉकडाउन के दौरान शासन-प्रशासन की ओर से लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है, बावजूद इसके कई लोग लगातार निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं.
अब पुलिस ने रायपुर में 4, गरियाबंद में 1, धमतरी में 2, महासमुंद में 1, बालोद में 1, बिलासपुर में 3, मुंगेली में 1, कोरबा में 6, बलरामपुर में 1, कोरिया में 6, सूरजपुर में 1 के ऊपर अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया है.