COVID-19: अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, फेक न्यूज से फैला रहा था भ्रम - फेक न्यूज से फैला रहा था भ्रम
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी की पहचान, फोटो और फेक न्यूज उजागर करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा-3 महामारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
रायपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी की पहचान, फोटो और फेक न्यूज उजागर करने के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा-3 महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार का भ्रम और गलत जानकारी सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से प्रसारित न करें.
वर्तमान में देश-विदेश में कोरोना वायरस फैला हुआ है. इससे बचाव के लिए पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में नं जाएं साथ ही भीड़ एकत्रित न करें इसके अलावा पुलिस लोगों से व्यक्तिगत साफ-सफाई पर ध्यान देने को कह रही है.