रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. अपराध पर लगाम कसने पुलिस लगातार अभियान चलाकर गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन जिले में हत्या, हत्या का प्रयास थम नहीं रहा है. मामूली बात पर बदमाश हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इससे शहरवासी खौफजदा हैं.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में पेसा कानून के प्रारूप को मंजूरी
केस - 1: रायपुर के सिविल लाइन इलाके में एक निगरानी बदमाश की कैसी मारकर हत्या कर दी गई. इसके पीछे की वजह पूर्व में विवाद निकल कर आया. इलाके के ही बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल आरोपी जेल की हवा खा रहा है.
केस -2: अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या की वजह प्रेमिका के मोबाइल पर आया एक मैसेज था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. फिर चाकू से युवती का गला रेत फरार हो गया. हालांकि वारदात के चंद घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
केस- 3: तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरअसल युवक की कार से कागज गिरा था. जिसे आरोपी ने उठा कर दिया. मृतक युवक ने इसी बात पर बहस की. इससे नाराज आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाया और लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिससे युवक की मौत हो गई.
हत्या के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी में 3, फरवरी में 4, मार्च में 3, अप्रैल में 9 और मई में 5 हत्या हुई है. जिले में महज पांच माह में कुल 24 हत्या हुई है. पुलिस विभाग से मिले 2018 से लेकर 2022 तक के आंकड़े बेहद ही चौंकाने वाले हैं. आइए जाने पिछले पांच साल में जनवरी से लेकर मई तक रायपुर का कैसा है क्राइम का ग्राफ.
जनवरी से मई तक हत्या के मामले
2018- 21
2019 - 19
2020 - 30
2021 - 25
2022 - 24
हत्या के प्रयास के मामले
2018 - 30
2019 - 25
2020 - 35
2021 - 23
2022 - 52