छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में मामूली विवाद बन रहा काल, पांच माह में 24 हत्या, देखिए रायपुर का क्राइम ग्राफ - raipur crime news

राजधानी रायपुर में क्राइम का ग्राफ नहीं थम रहा है. हत्या, हत्या के प्रयास और चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साल 2022 में जनवरी से मई तक 24 हत्या हुई है. हत्या के प्रयास के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि चोरों ने नाक में दम कर रखा है.

Raipur Police
रायपुर पुलिस

By

Published : Jul 8, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 1:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. अपराध पर लगाम कसने पुलिस लगातार अभियान चलाकर गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन जिले में हत्या, हत्या का प्रयास थम नहीं रहा है. मामूली बात पर बदमाश हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इससे शहरवासी खौफजदा हैं.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में पेसा कानून के प्रारूप को मंजूरी

केस - 1: रायपुर के सिविल लाइन इलाके में एक निगरानी बदमाश की कैसी मारकर हत्या कर दी गई. इसके पीछे की वजह पूर्व में विवाद निकल कर आया. इलाके के ही बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल आरोपी जेल की हवा खा रहा है.

केस -2: अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या की वजह प्रेमिका के मोबाइल पर आया एक मैसेज था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. फिर चाकू से युवती का गला रेत फरार हो गया. हालांकि वारदात के चंद घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

केस- 3: तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरअसल युवक की कार से कागज गिरा था. जिसे आरोपी ने उठा कर दिया. मृतक युवक ने इसी बात पर बहस की. इससे नाराज आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाया और लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिससे युवक की मौत हो गई.

हत्या के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी में 3, फरवरी में 4, मार्च में 3, अप्रैल में 9 और मई में 5 हत्या हुई है. जिले में महज पांच माह में कुल 24 हत्या हुई है. पुलिस विभाग से मिले 2018 से लेकर 2022 तक के आंकड़े बेहद ही चौंकाने वाले हैं. आइए जाने पिछले पांच साल में जनवरी से लेकर मई तक रायपुर का कैसा है क्राइम का ग्राफ.

जनवरी से मई तक हत्या के मामले
2018- 21
2019 - 19
2020 - 30
2021 - 25
2022 - 24

हत्या के प्रयास के मामले
2018 - 30
2019 - 25
2020 - 35
2021 - 23
2022 - 52

गैर इरादतन हत्या के मामले
2018 - 194
2019 - 191
2020 - 169
2021 - 209
2022 - 273

प्रताड़ना के मामले
2018 - 40
2019 - 40
2020 - 35
2021 - 53
2022 - 82

धोखाधड़ी के मामले

2018 - 201
2019 - 136
2020 - 114
2021 - 106
2022 - 117

चोरी के मामले
2018 - 609
2019 - 677
2020 - 407
2021 - 556
2022 - 841

दुष्कर्म के मामले
2018 - 106
2019 - 123
2020 - 101
2021 - 94
2022 - 102

अपहरण के मामले
2018 - 171
2019 - 191
2020 - 99
2021 - 156
2022 - 192

वर्ष वार अपराध के आंकड़े
2018 - 4158
2019 - 3962
2020 - 3281
2021 - 3376
2022 - 4634

अपराध रोकने बदमाशों की बनी कुंडली:पुलिस ने राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गुंडा बदमाशों की कुंडली बनाई है. शहर के 8 स्थानों के 18 नए गुंडा बदमाशों को सूची में शामिल किया गया है. रायपुर एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया "पुराने 18 बदमाशों के नाम को इस सूची से हटा दिया गया है. नए नाम जोड़े गए हैं. पुलिस लगातार अभियान चलाकर गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अपराध रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की ओर भी पुलिस कदम बढ़ा रही है."

Last Updated : Jul 8, 2022, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details